/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/shajapur-news-10-scaled-2.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर देश की लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कलेक्टर दिनेश जैन ने करते हुए ई-जनसुनवाई पर पहले चरण में वर्ष 2022 बेच के 80 (IAS) अधिकारियों के साथ बातचीत कर देश भर में प्रणाली में सुधार को गति देने के लिए संबोधित किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-28-at-4.52.12-PM-401x559.jpeg)
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA ) मसूरी में संपन्न 02 दिवसीय कार्यशाला में कलेक्टर दिनेश जैन ने नवाचार के बारे में बताया कि शाजापुर जिले में 23 जून 2020 से जिले में ई-जनसुनवाई की शुरूआत की गई थी। उक्त दिनांक से वर्तमान तक जिले में कुल 89 वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (लगभग 300 घंटे) के माध्यम से कुल 9157 शिकायतें / मांग प्राप्त हुई जिसमें से 5084 शिकायतों का सफलता पूर्वक निराकरण किया गया। शेष मामले मांग या बजट आधारित होने से विभिन्न स्तरो पर निराकरण हेतु प्रक्रियाधीन है। ई- जनसुनवाई में जिले के अनुमानित 25000 आमजनों की सहभागिता हुई। वर्तमान में ई-जनसुनवाई का तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें 352 ग्राम पंचायतों में से 336 पंचायतों से चर्चा की जा चुकी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-28-at-4.52.13-PM-1-680x559.jpeg)
कलेक्टर ने सभी 2022 बेच के 80 आईएएस को बताया कि उनके द्वारा जिला स्तर से प्रत्येक मंगलवार को ई- जनसुनवाई हेतु जिले की 10 से 12 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर कार्यक्रम जारी किया जाता है, एवं ई-जनसुनवाई से जुड़ने वाली ग्राम पंचायतों में आमजनों के साथ-साथ सरपंच ( जनप्रतिनिधि), पंचायत सचिव, जीआरएस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता भी उनके साथ उपस्थित रहते है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-28-at-4.52.13-PM-2.jpeg)
जिला स्तर से कलेक्टर के साथ ग्रामीण समस्या से जुड़े विभिन्न विभाग जैसे पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पीएचई आदि विभागों के अधिकारी अनिवार्यतः उपस्थित रहते है। वीडियो कान्फ्रेसिंग में ग्रामीणजनों द्वारा अपनी समस्याएं बताने पर तत्काल निराकरण किया जाता है एवं ऐसे मामले जिनके निराकरण में समय लगता है उनके लिए समय सीमा निर्धारित कर समय सीमा में निराकरण किया जाता है।
जिला शाजापुर में अभी तक चरणवार ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में कोविड-19 से संबंधित विषयो की समीक्षा के संबंध में एवं राजस्व संबंधी मामले (बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन) से संबंधित मामलो के संबंध में ई-जनसुनवाई की गई जो कि निरन्तर जारी है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-28-at-4.59.47-PM.mp4"][/video]
कलेक्टर जैन ने बताया कि 'ई- जनसुनवाई” से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में प्रचार एवं प्रसार आसान हुआ। आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता बताई जाकर आयुष्मान कार्ड की लोकप्रियता बढ़ाई। शासन की जन भागीदारी योजनाओं में वृद्धि हुई है एवं जन भागीदारी के सहयोग से ही जिले की 100 आंगनवाड़ियों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये गए है। जल जीवन मिशन योजनाओं की निगरानी आसान हुई। सड़कों और अन्य भवनों की मांग और उनके लिए समग्र योजना बनाना आसान हुआ ऊर्जा साक्षरता कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाई गई।
उन्हौने बताया कि ई- जनसुनवाई के माध्यम से जिले के शासकीय जर्जर भवनो के सम्बन्ध में जानकारी आसानी से प्राप्त हुई। रक्तदान अभियान के लिए जागरूकता बढ़ाई गई । यूडीआईडी कार्ड में जागरूकता एवं शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों के यूडीआइडी कार्ड तैयार करना आसान हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें