Advertisment

Shajapur Pensioners News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत और अभिनंदन, शाजापुर कलेक्टर ने की यह अपील

शाजापुर में पेंशनर्स एसोसिएशन का सेवानिवृत्ति व जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर कलेक्टर किशोर कन्याल।

author-image
Bansal News
Shajapur Pensioners News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत और अभिनंदन, शाजापुर कलेक्टर ने की यह अपील

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur Pensioners News: पेंशनर्स का जीवन तभी महत्वपूर्ण है, जब तक वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्रिय हैं। यह तभी संभव है, जब तक कि वे स्वयं काम करते रहें। उन्हें ऐसी ही सक्रियता से काम करते रहना चाहिए। यह अपील कलेक्टर किशोर कन्याल ने पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेवानिवृत्ति व जन्मोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष की।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Jabalpur Conversion News: प्रेमिका के लिए मुस्लिम से हिंदु बना युवक; अखलील से बन गया हर्ष

कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर शाजापुर नगर में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अपने घर से स्वच्छता के कार्य की शुरूआत कीजिए, उसके बाद अपनी गली व मोहल्ले को स्वच्छ बनाने के लिए काम करें। हम चाहते हैं कि पेंशनर्स हमारे प्रशासन की रीढ की हड्डी की तरह काम करें।

प्रशासन का उपयोग कीजिए

कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन आपका उपयोग करना चाहता है और आप प्रशासन का उपयोग कीजिए, दोनो के हित के लिए हमें मिलकर काम करना है। ध्यान रखे कि हमें लम्बा जीवन जीना है और सार्थक जीवन जीना है, हमारा जीवन सार्थकता भरा हो। हमें मिलकर समन्वयता व सक्रियता से शाजापुर को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए आगे आना होगा।

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें- World Earth Day 2023: कब है विश्व पृथ्वी दिवस, जानें इस बार की थीम, महत्व और इतिहास

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए आयोजित स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आदित्यनगर स्थित एक निजी गार्डन में किया गया, जिसमें अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होने 14 कर्मचारियों का स्वागत किया गया। इसी प्रकार अप्रैल में जन्म लेने वाले 35 सेवानिवृत्त कर्मचारियों पेंशनर्स संघ द्वारा अभिनंदन किया गया।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक डा. जगदीश भावसार, वीरेन्द्र व्यास, डीके श्रीवास्तव, डीसी झाला, कविता पुणताम्बेकर, आदि मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन थे। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Shajapur School News: स्कूल नहीं कर सकेंगे मनमानी, बुक-ड्रेस के लिए शाजापुर कलेक्टर के आदेश जारी

इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनर लोकेन्द्रसिंह सिसोदिया, नरेन्द्र मोहन व्यास, महेन्द्र आर्य, राजेन्द्र सक्सैना, ओमप्रकाश आर्य, सुखदेवलाल भावसार, शंकरलाल शर्मा, गुलाब गुप्ता, केसी पांडे, लक्ष्मी यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र चौहान, प्रदीप तिवारी ने किया तथा आभार मनोहरलाल राय ने माना।

shajapur News shajapur collector Collector Kishore Kanyal Shajapur retired employees
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें