Advertisment

Shajapur News : कलेक्टर ने ली सहकारी बैंक समीक्षा बैठक, बैंक वसूली पर दिया जोर

Shajapur News : कलेक्टर ने ली सहकारी बैंक समीक्षा बैठक, बैंक वसूली पर दिया जोर Shajapur collector took cooperative bank review meeting vkj

author-image
deepak
Shajapur News : कलेक्टर ने ली सहकारी बैंक समीक्षा बैठक, बैंक वसूली पर दिया जोर

शाजापुर/आदित्य शर्मा: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या शाजापुर-आगर की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधकों व पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक स्थानीय टंकी चौंराह स्थित प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।

Advertisment

publive-image
कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दिनेश जैन ने बैठक मे एंजेडा अनुसार विषयो पर विस्तृत समीक्षा की गयी अल्पावधि कृषि ऋणों की ड्यु/ओव्हर ड्यु, वसूली, अकृषि ऋणो की वसूली के जारी लक्ष्य अनुसार वसूली के निर्देश दिये। साथ ही उन्हाैने हितलाभ वितरण, खाद बीज भंडारण वितरण निर्देशानुसार करने तथा कॉमन सर्विस सेंटर पर एप के माध्यम से करने के साथ प्रगति लाने व ट्रांजेक्षन बढा कर विभिन्न योजनाओ में ऋण राशि मे वृद्वि कर संस्था का व्यवसाय बढायें जाने तथा कृषको के गेहॅु उपार्जन के पंजीयन मे वृद्वि के निर्देश दियें।

publive-image
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सहकारी बैंक का मैदानी अमला पूरे समर्पण और कर्मठता से कार्य कर बेहतर परिणाम लाए। साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं, चना, उपार्जन, खाद वितरण, राशन वितरण जैसी शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए पुरजोर तरीके से कार्य करें। उन्हौने शाखा प्रबंधकों से बैंक के अमानत लक्ष्य पूर्ति एवं कालातीत ऋण वसूली लक्ष्य पूर्ति के संबंध में जानकारीयॉ लेकर इस वर्ष के शेष रहे कालातीत ऋणी किसानों से शत प्रतिशत वसूली व अकालातीत कृषकों से अदायगी सुनिश्चित कर नए ऋण स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिये।

बैंक के सीईओ आर.के दुबे ने बताया कि तहसील शाजापुर के 192 सदस्यों से राशि रूपये 2335.06 लाख, तहसील मोमन बडोदिया के 11 सदस्यों से 63.38 लाख, तहसील गुलाना के 9 सदस्यों से 152.99 लाख, तहसील शुजालपुर के 27 सदस्यों से 201.16 लाख, तहसील कालापीपल के 7 सदस्यों से 60.13 लाख एवं तहसील अवन्तिपुर बडोदिया के 2 सदस्यों से 3.21 लाख कुल 248 सदस्यों से 2815.93 लाख शाखा स्तर से सीधे वितरित ऋणों मे भी राजस्व अधिकारियों के सहयोग से सभी प्रकरणों में कालातीत ऋणों की वसूली कराई जावे, जिन प्रकरणों में ऋणियों की सम्पत्ति बंधक है, उनमें कुर्की जप्ती की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Advertisment

इस अवसर पर ओ०वी० गुप्ता उपायुक्त सहकारिता, आर.के. दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एन.के. गुप्ता प्रबंधक सहित शाखा प्रबंधकगण व पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-04-at-4.15.54-PM.mp4"][/video]

madhya pradesh news shajapur News shajapur News in Hindi shajapur latest news shajapur news hindi shajapur news live shajapur news mp shajapur news today shajapur today news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें