Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: आम लोगों से मिले शाजापुर कलेक्टर, साफ-सफाई को बढ़ावा देते आए नजर

MP SHAJAPUR NEWS: आम लोगों से मिले शाजापुर कलेक्टर, साफ-सफाई को बढ़ावा देते आए नजर MP SHAJAPUR NEWS: Shajapur collector met common people, was seen promoting cleanliness

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: आम लोगों से मिले शाजापुर कलेक्टर, साफ-सफाई को बढ़ावा देते आए नजर

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिला मुख्यालय पर हमारा शाजापुर स्‍वच्‍छ शाजापुर' अभियान के तहत कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने वार्ड क्रमाकं 2 आदर्श कॉलोनी शाजापुर में नागरिको को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया।

Advertisment

उन्होंने भ्रमण के दौरान वार्ड के नागरिकों से साफ-सफाई, कचरा वाहन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री कन्याल ने दुकानदारों से दुकान के सामने डस्टबीन रखने की समझाईश दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार अपनी दुकान के सामने गन्दगी रखते हैं तो अगली बार से उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी।
अपनी दुकान से बाहर ठेला लगाकर सब्जी विक्रय कर रहे सब्जी विक्रेता को अपनी दुकान में ही सब्जी के विक्रय करने एवं गीला एवं सूखा कचरा डस्टबीन में डालने के निर्देश दिये।

[caption id="attachment_213148" align="alignnone" width="1140"]Shajapur collector शाजापुर कलेक्टर[/caption]

भम्रण के दौरान वृद्धजनो से की चर्चा

कलेक्टर किशोर कन्याल ने भम्रण के दौरान मार्ग के किनारे बैठे वृद्ध दंम्पतियों से उनके हालचाल जान कर कुशलक्षेम पूछी और जानकारी ली कि उन्हें पेंशन समय पर मिलती है या नहीं किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है।

Advertisment

[video width="1024" height="576" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-26-at-7.58.23-PM.mp4"][/video]

दुकानदारों से नाश्ते को ढाककर रखने काे कहा

कलेक्टर किशोर कन्याल ने नाश्ता विक्रय करने वाले दुकानदारों से नाश्ते को ढाककर रखने, दुकान पर साफ-सुथरा डस्टबीन रखने एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वह अपनी-अपनी दुकानों पर साफ-सफाई रखें। उन्होंने कहा कि यदि किसी दुकान के बाहर गंदगी एवं दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पाए जाते हैं तो संबंधित के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानों से कचरा उठाया। साथ ही उन्होंने कचरा फैलाने वाले दुकानदारों से भी कचरा उठवाया।

Wrestlers’ Protest: पहलवानों का धरना जारी, जानिए रेसलर्स और WFI चीफ के बीच विवाद

Advertisment

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ महेन्द्र प्रतापसिंह किरार, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष पं.संतोश जोशी, पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।

Kidney Health : इन इशारों से समझे किडनी खराब होने के संकेत

mp shajapur news shajapur collector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें