/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/coll-scaled-1.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले में ई-कुबेर भुगतान प्रणाली का शुभारंभ कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया के मानदेय का भुगतान कर किया। भुगतान करने के पश्चात तत्काल बैंक से सत्यापन भी किया गया। राशि संबंधित के खाते में तत्काल जमा हो गई। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया ने बताया कि जिले में आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल ज्ञानेश्वर बी पाटिल के निर्देशानुसार जिले में आधार आधारित भुगतान के साथ बैंक खाता आधारित ई भुगतान को सीधे भारतीय रिजर्व बैंक की ई.कुबेर प्रणाली से जमा हो सकेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-16-at-8.59.52-PM-690x559.jpeg)
ई-कुबेर लागू होने से प्रदेश के समस्त ई.भुगतान तेजी से संबंधित हितग्राही के बैंक खाते में प्राप्त होंगे। यह प्रणाली 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। नयी प्रणाली को लागू करने से आंकड़ों का मिलान आसान हो जायेगा। पूर्व में बैंकों द्वारा प्राप्ति एवं भुगतान की जानकारी भौतिक रूप से कोषालय को दी जाती थी, जो भारतीय रिजर्व बैंक और महालेखाकार को भेजी जाती थी। जिसमें आकड़ों की भिन्नता की कई समस्याएँ थीं। ई-कुबेर के आने से भारतीय रिजर्व बैंक से सीधे व्यवहार होंगे और वित्तीय लेन-देन के आकड़ों के मिलान की समस्या समाप्त होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-16-at-8.59.53-PM.jpeg)
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री गुवाटिया ने बताया कि वर्तमान एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के स्थान पर आधुनिक तकनीकी नवाचारों को शामिल करते हुए फेसलेसए पेपरलेसए कान्टेक्टलेस एवं कैशलेस वित्तीय व्यवहारों को लागू करने तथा यूजर फ्रेंडली सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से विकास किया जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-16-at-9.00.28-PM-601x559.jpeg)
गुवाटिया ने बताया कि इस प्रणाली का उद्देश्य वास्तविक हितग्राही के खाते में तत्काल राशि पहुँचाना रहा है। साथ में बैंकिंग ट्रांजेक्शन जल्दी हो और कोषालय से बैच के रूप में ऑपरेट सिस्टम बंद किया जाकर नयी प्रणाली से वित्तीय ट्रांजेक्शन द्वारा तुरंत हितग्राहियों को लाभ दिलाना है। अब वित्तीय कार्य.प्रणाली को और सरलए सुदृढ़ एवं हितग्राही मूलक बनाने के उद्देश्य से आधार आधारित भुगतान की नयी व्यवस्था 16 जनवरी से प्रदेश के सभी कोषालयों में लागू हो गयी है। समय की आवश्यकता और वित्तीय प्रबंध में आ रहे बदलावों को देखते हुए ई.भुगतान प्रणाली को प्रभावी बनाते हुए अब हितग्राहियों को बैंक खाते के साथ-साथ आधार आधारित भुगतान करना भी संभव हो गया है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-16-at-8.59.27-PM.mp4"][/video]
इस अवसर पर सहायक कोषालय अधिकारी किशोर पाटीदार एवं प्रशांत यादव, डाटा मैनेजर मुकाम सिंह, नरेन्द्र कुमार, विजयवत, वसीम खान, आरिफ खान, राजमल सूर्यवंशी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें