/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-कलेक्टर-किशोर-कुमार-कन्याल-ने-CCB-के-प्रशासक-का-पदभार-ग्रहण-किया-01.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur News जिला मुख्यालय पर टंकी चौराह स्थित प्रधान कार्यालय पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के प्रशासक का पदभार कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कलेक्टर श्री कन्याल को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें-MP General Holiday News : महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित
इस दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि सहकारी बैंक का मैदानी अमला पूरे समर्पण और कर्मठता से कार्य कर बेहतर परिणाम लाए। साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं, चना, उपार्जन, खाद वितरण, राशन वितरण जैसी शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए पुरजोर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता ओ.वी.गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. दुबे तथा प्रबंधक एन.के.गुप्ता उपस्थित थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Shajapur-कलेक्टर-किशोर-कुमार-कन्याल-ने-CCB-के-प्रशासक-का-पदभार-ग्रहण-किया-553x559.jpg)
Shajapur कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने CCB के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें