शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur News : शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में माह के पहले कार्य दिवस 4 अप्रैल को दिनेश जैन व प्रभारी एडीएम अजीत श्रीवास्तव की उपस्थिति में सभी शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम, राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया। बेस्ट एम्प्लाय ऑफ द मंथ को कलेक्टर ने सम्मानित किया। इसके पूर्व कलेक्टर दिनेश जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर जैन ने कहा कि समाज के विकास में आप सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है। आप सभी अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी और हमारे पास जो आये उसका काम सेवा के भाव से संवेदनशीलता के साथ करते रहें। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दें।
शासकीय सेवक हुए पुरस्कृत
इस अवसर पर प्रभारी एडीएम अजीत श्रीवास्तव ने लोगों के प्रति सहानुभूति के साथ अपने आपको सामने रखते हुए कार्य करने की बात कहीं। कार्यों की समीक्षा के आधार पर माह मार्च में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बद्रीलाल गुवाटिया, सहाग्रेट – 03 को रोजगार मेलों में सुचारू रूप से कार्य सम्पादित करने के लिए, श्रीमति पोरवाल, एआईडीएस को शहीद दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में शुजालपुर व कालापीपल के रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एवं सपना जैन, प्रभारी जीआरएस को शहीद दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर की सभी सामग्री का संकलन एंव वितरण का कार्य समय पर करने के लिए दिया गया। वहीं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एच.डी.जायसवाल सहित अन्य कर्मचारीगणों द्वारा जिले में रक्तदान शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, सीएमएचओ डॉ.राजू निदारिया, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, ईगर्वेनेंस बिरमसिंह, प्रबंधक आशय श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि कमल यादव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जिला अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।