Advertisment

Shajapur : कलेक्टर ने CEO व CMO सहित 12 कर्मचारियों को किया सम्मानित

Shajapur : कलेक्टर ने CEO व CMO सहित 12 कर्मचारियों को किया सम्मानित Shajapur collector honored 12 employees including CEO and CMO vkj

author-image
deepak
Shajapur : कलेक्टर ने CEO व CMO सहित 12 कर्मचारियों को किया सम्मानित

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में नव वर्ष व माह के प्रथम कार्य दिवस 2 जनवरी को दिनेश जैन व एडीएम अजीत श्रीवास्तव की उपस्थिति में सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम, राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया। इसके पूर्व कलेक्टर दिनेश जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।

Advertisment

publive-image
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के स्वामी विवेकानंद सभा कक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दें। समाज के विकास में आप सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है। आप सभी अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी और हमारे पास जो आये उसका काम सेवा के भाव से संवेदनशीलता के साथ करें।

publive-image

इस अवसर पर एडीएम अजीत श्रीवास्तव ने लोगों के प्रति सहानुभूति के साथ अपने आपको सामने रखते हुए कार्य करने की बात कहीं। इस दौरान शुजालपुर जनपद पंचायत सीईओ सुश्री रूशाली पोरस व नगर पंचायत सीएमओं अशफाक खान सहित अन्य पुरूस्कृत कर्मचारियों ने भी अपनी उपलब्धी को लेकर संबोधित किया।

publive-image

12 शासकीय सेवक हुए पुरस्कृत

कार्यो की समीक्षा के आधार पर माह दिसम्बर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 शासकीय सेवक जिसमें सुश्री रूशाली पोरस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत- शुजालपुर को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना का सफलता पुर्वक आयोजन में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए, अशफाक खान मुख्य नगर पालिका अधिकारी मक्सी को झण्डा दिवस की राशि एकत्रीकरण में उल्लेखनीय कार्य हेतु तथा अन्य कर्मचारीगण जिसमें निर्भसिंह शाक्यवार, सहायक ग्रेड-02 प्रवाचक, न्यायालय नायब तहसीलदार- शाजापुर, रमेशचन्द्र मालवीय, पंचायत समन्वय अधिकारी- शुजालपुर, राजेन्द्र सक्सेना, पंचायत समन्वय अधिकारी- शुजालपुर, राधेश्याम शर्मा, सचिव ग्राम पंचायत डाबरी, जगदीश सिसोदिया, सचिव ग्राम पंचायत अमलाय, धर्मेन्द्र राठौर, सचिव ग्राम पंचायत देहण्डी, रवि शर्मा, रोजगार सहायक अमलाय, दिनेश पहाडिया, ग्राम रोजगार सहायक देहण्डी, शैलेन्द्र जायसवाल, भृत्य कलेक्टर कार्यालय, देवेन्द्रसिंह राठौर, भृत्य पशु चिकित्सालय पोलायकलॉ, भगवान सिंह मालवीय, ग्राम मोहना को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, उप संचालक कृषि कमल सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निलम चौहान, तहसीलदार सुनील जायसवाल, ई-गवर्नेंस प्रबंधक बिरम सिंह सोंधिया, लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक आशय श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-02-at-1.08.02-PM.mp4"][/video]

chhattisgarh news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें