Advertisment

Shajapur : कलेक्टर ने किया रक्तदान, शाजापुर ने पिछले साल बनाया था वर्ल्ड रिकार्ड

Shajapur : कलेक्टर ने किया रक्तदान, शाजापुर ने पिछले साल बनाया था वर्ल्ड रिकार्ड Shajapur collector donated blood, Shajapur made world record last year vkj

author-image
deepak
Shajapur : कलेक्टर ने किया रक्तदान, शाजापुर ने पिछले साल बनाया था वर्ल्ड रिकार्ड

शाजापुर/आदित्य शर्मा: जिले में शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रृद्धांजली देने व लोगों को एकता के सूत्र में बांधने तथा एक-दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण वातारण निर्मित करने के उद्धेश्य को लेकर जिला प्रशासन ने 22 स्थानों पर वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। रक्तदान शिविरों में 5000 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया। रक्त देने वाले लोगों को प्रमाण पत्र, की चेन एवं गमलों में लगे पौधे उपहार में दिये गये। वहीं महिलाओं के लिए ब्लड डोनेट के लिए पिंक (कलर) कैम्प भी लगाया गया । जहॉ पति-पत्नी दोनों ने ही एक स्थान पर ब्लड डोनेट किया।

Advertisment

publive-image

शिविर स्थलो से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की निर्धारित प्रारूप में जानकारी एकत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है। पिछले वर्ष शाजापुर रक्तदान करने के मामले में 2827 यूनिट रक्त सग्रह कर वर्ल्ड रिकार्ड बना चुका है पुनःवर्ल्ड रिकार्ड बनायें जाने का जिला प्रशासन का प्रयास है। अब शाजापुर भारत में स्वैच्छिक रक्तदान करने के मामले में प्रथम पायदान पर आयेगा। जिला अस्पताल में कलेक्टर दिनेश जैन ने भी रक्तदान किया। वहीं ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है जिसमे व्यक्ति का मोबाईल नंबर एवं ब्लड ग्रुप की जानकारी रहेगी ताकि जरूरतमंद लोगो को हर ग्रुप का ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके।

publive-image
जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान भी है। इससे आपको किसी का जीवन बचाने का अतुलनीय सुख मिलता है और समय-समय पर रक्तदान से आप कई रोगों से भी बचे रहते है। हमने सभी के सहयोग से पहले भी वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था और इस वर्ष भी हम सभी को साथ लेकर रक्तदान के महाअभियान में सबसे आगे रहेगे।

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है रक्तदान से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं, कई परिवारों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के सर्व जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, अरुण भिमावद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सोनी ने किया तथा आभार डॉ. बी.एस मैना ने माना।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-21-at-3.49.44-PM.mp4"][/video]

madhya pradesh news shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें