शाजापुर/आदित्य शर्मा: जिले में शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रृद्धांजली देने व लोगों को एकता के सूत्र में बांधने तथा एक-दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण वातारण निर्मित करने के उद्धेश्य को लेकर जिला प्रशासन ने 22 स्थानों पर वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। रक्तदान शिविरों में 5000 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया। रक्त देने वाले लोगों को प्रमाण पत्र, की चेन एवं गमलों में लगे पौधे उपहार में दिये गये। वहीं महिलाओं के लिए ब्लड डोनेट के लिए पिंक (कलर) कैम्प भी लगाया गया । जहॉ पति-पत्नी दोनों ने ही एक स्थान पर ब्लड डोनेट किया।
शिविर स्थलो से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की निर्धारित प्रारूप में जानकारी एकत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है। पिछले वर्ष शाजापुर रक्तदान करने के मामले में 2827 यूनिट रक्त सग्रह कर वर्ल्ड रिकार्ड बना चुका है पुनःवर्ल्ड रिकार्ड बनायें जाने का जिला प्रशासन का प्रयास है। अब शाजापुर भारत में स्वैच्छिक रक्तदान करने के मामले में प्रथम पायदान पर आयेगा। जिला अस्पताल में कलेक्टर दिनेश जैन ने भी रक्तदान किया। वहीं ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है जिसमे व्यक्ति का मोबाईल नंबर एवं ब्लड ग्रुप की जानकारी रहेगी ताकि जरूरतमंद लोगो को हर ग्रुप का ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके।
जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान भी है। इससे आपको किसी का जीवन बचाने का अतुलनीय सुख मिलता है और समय-समय पर रक्तदान से आप कई रोगों से भी बचे रहते है। हमने सभी के सहयोग से पहले भी वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था और इस वर्ष भी हम सभी को साथ लेकर रक्तदान के महाअभियान में सबसे आगे रहेगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है रक्तदान से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं, कई परिवारों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के सर्व जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, अरुण भिमावद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सोनी ने किया तथा आभार डॉ. बी.एस मैना ने माना।