शाजापुर/आदित्य शर्मा : मनुष्य जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करें और मानव जीवन का यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं यहीं नहीं जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना होता है। यह सब सार्थक किया है शाजापुर जिले के कलेक्टर दिनेश जैन ने शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय बापू की कुटिया के पास लखुंदर कॉलोनी व लालघाटी हाऊसिंग बोर्ड की कालबेलियों की बस्ती में जाकर निवास कर रहे गरीब एवं मजदूर वर्ग के परिवारों को अपनी ओर से कम्बल भेंट किए।
इस दौरान उन्हाैने कहा कि निर्धन, असहाय, मजबूर व्यक्ति को जीवन यापन करने के लिए उसे मदद की आवश्यकता होती है। ऐसे लोगों को मदद करना हम सबका कर्तव्य है। कड़ाके की सर्दी में बिना किसी गर्म कपड़ों के रात गुजारना मुमकिन नहीं है परंतु फिर भी कुछ बेसहारा, गरीब व्यक्तियों को मजबूरन रात गुजारनी पड़ती है। ऐसे असहाय लोगों की मदद करने से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि समाज में विकास की किरण से वंचित लोगों को हर संभव मदद करने के लिये सभी को आना होगा ताकि आज भी जो कुछ लोग गरीबी, आर्थिक तंगी में जीवन यापन करने को मजबूर है उन्हें ऐसी भयंकर सर्दी में रात्रि विश्राम खुले में करना पड़ रहा है। ऐसे व्यक्ति को मदद करना हमारा परम कर्तव्य है।
उल्लेखनीय है कि नगर के समीप बापू की कुटिया के पास लखुंदर कॉलोनी में गुजरात, भोपाल सहित अन्य स्थानों से आने वाले मजदूर वर्ग के परिवार झुग्गी बनाकर रह रहें हैं। इसी तरह कालबेलियों की बस्ती में भी मजदूरों के परिवार निवास कर रहे हैं। कम्बल पाकर मजदूर वर्ग के परिवार खुश होकर कलेक्टर दिनेश जैन को दुआ दे रहे हैं। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील जायसवाल, पटवारीगण ललित कुम्भकार, कपिल शिन्दे, महेश मंडलोई सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।