/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-News-8.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : एसपी जगदीश डावर के स्थानांतरण पर स्थानीय एन.जी.ओ.मेस टुकराना हिल्स पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में कलेक्टर दिनेश जैन ने निवर्तमान एसपी श्री डावर के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनकी मृदुभाषिता व मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा मोहर्रम व अन्य त्योहारों में जिला प्रशासन के साथ शांति व्यवस्था बनायें रखने में बेहतर समन्वय के साथ काम किया और नगरीय व त्री-स्तरीय पंचायत चुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में सफल रहे। उनका दस माह का कार्यकाल यादगार रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-28-at-10.04.24-AM-542x559.jpeg)
एएसपी टी.एस.बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहब ने साधुत्व का भाव रख हर आमजन के साथ सामुदायिक पुलिसिंग को बड़ावा देने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्हौने कहा कि साहब के कार्य करने की शैली काफी अच्छी थी। आमजन के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यवहार भी काफी अच्छा था। इसी कारण सभी के सहयोग से अपराधों पर नियंत्रण रहा। पुलिस का कार्य टीम वर्क से होता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-28-at-10.04.23-AM-1-557x559.jpeg)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने कहा कि अपने अधिकारी कर्मचारी से लेकर आम जनता के बीच उनका व्यक्तित्व काफी लोकप्रिय रहा। इस अवसर पर एसपी जगदीश डावर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी तरफ से समाज को क्या अच्छा दे सकते यह सोचना चाहिए। 28 साल के कार्यकाल में सबसे अच्छा शाजापुर रहा।टीम के सहयोग के बिना कुछ सम्भव नहीं होता है। हमारा आधार थाने का सिपाही व थाना प्रभारी होता है। हमारा काम उनको लीड करना होता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-28-at-10.04.23-AM-569x559.jpeg)
एसपी डावर ने कहा कि पुलिस ईमानदारी से काम करें तो कुछ भी असम्भव नहीं है आज तंत्र या समाज में समस्या है। उन्हौने कहा कि पुलिस ने रोड कटिंग के लिए प्लानिंग की है। वहीं पुलिस को समाजजनो को लेकर कंजर सुधार की दिशा में काम करना होगा ।बालिकाओ के लिए ट्रेनिंग के साथ समाज की बस्तियों जाकर काम करना होगा।
कार्यक्रम को जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट विक्रम मालवीय, एसडीओपी दीपा डोडवे, सुनेरा थाना प्रभारी वाल्डर, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया ने भी संबोधित किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-28-at-10.15.19-AM-571x559.jpeg)
इस अवसर पर एडीएम बी.एस.सोंलकी, शुजालपुर एसडीओपी दयाराम माले, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, शुजालपुर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, मो.बडोदिया थाना प्रभारी यूएस अलावा, मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिह, कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी, अरविन्द तोमर, इनिम टोप्पो, एएसआईगण मुकाती, सोनू सूबेदार, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपूत, दीपिका डावर सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुबेदार रवि वर्मा ने किया तथा आभार कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बघेला माना।
[video width="1024" height="576" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-28-at-10.10.43-AM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें