Advertisment

Shajapur News : कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण

Shajapur News : कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण Shajapur Collector and Superintendent of Police inspected the idol immersion site vkj

author-image
deepak
Shajapur News : कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर ने मूर्ति विसर्जन स्थल भैरू डूंगरी स्थित तलैया का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के सभी विसर्जन स्थलों पर कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हो। कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री डावर ने विसर्जन स्थल पर बेरीकेटिंग करने, विसर्जन स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए होमगार्ड, गोताखोर, वोटो की व्यवस्था रखने तथा विसर्जन स्थल पर अस्थाई रूप से लाइट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

Advertisment

publive-image

डीएम व एसपी ने तलैया पर बेरीकेटिंग करने के निर्देश सीएमओ एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिये। साथ ही नियत स्थल के बारे में अधिक से अधिक प्रचार करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने सीएमओ नगरपालिका को फ्लैक्स-बैनर लगाने के लिए भी कहा। एसपी ने यातायात निरीक्षक को अनंत चतुर्दशी पर यातायात व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने निर्देश दिये कि नियत स्थल के अतिरिक्त किसी भी जल संरचनाओं में मूर्ति विसर्जन न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। इसके लिए अन्य जल संरचनाओं पर मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध की सूचना और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं जादमी स्थित लखुंदर नदी के पुल का भी निरीक्षण किया। यहां नदी की गहराई अधिक होने से डीएम एवं एसपी ने मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा। सीएमओ राकेश चौहान ने बताया कि नगरपालिका द्वारा प्रतिमाओं के संग्रहण के लिए आजाद चौक, ट्रेफिक पाईंट और महूपुरा चिलर नदी रपट पर वाहन लगाये जायेंगे।

publive-image

कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री डावर द्वारा लोगों से अपील की गई है कि विसर्जन के समय केवल सीमित संख्या में ही लोग आयें तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। विसर्जन स्थल पर पूरी सावधानी रखें जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो को लेकर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एएसपी टी.एस बघेल, जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट विक्रमसिंह मालवीय, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, लोक निर्माण कार्यपालन रविन्द्र कुमार वर्मा, नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान, एसडीओपी दीपा डोडवे, तहसीलदार सुनील जायसवाल, ट्राफिक थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह राजपूत, आरआई विक्रमसिंह भदौरिया भी मौजूद रहे।

Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi Shajapur Accident mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news shajapur latest hindi news shajapur news 2018 shajapur in hindi news shajapur breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें