/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-News-1-scaled-1.jpg)
शाजापुर /आदित्य शर्मा : शाजापुर में ओल्ड कलेक्ट्रेट रोड़ स्थित रविवार प्रातः 7.30 बजे आधे घंटे भर सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इडिया का अचानक सायरन बजता रहा जिसके चलते हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका पर लोगों की भीड़ जुटी रही और राहगिर भी सायरन बजने से हैरान रहे। तकनीकी खराबी बता कर मेन स्विच ऑफ करने पर ही सायरन बंद हुआ।
शहर के ओल्ड कलेक्ट्रेट रोड़ स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक की शाखा स्थित है। रविवार को प्रातः लगभग 7.30 बजे अचानक बैंक का सायरन बजने लगा। सायरन सुन कर क्षेत्र के आस-पास के रहवासी व राहगीरों की भीड़ जुटने लगी। हर कोई यह समझने लगा कि बदमाशों ने बैंक में धावा बोल दिया है। लेकिन पास पहुंचने पर देखा गया कि बैंक बंद थी। आधे घंटे से अधिक समय तक सायरन बजता रहा। मार्ग से गुजर रहे राहगीर रुकते रहे, लेकिन पुलिस नदारद रही। इस पर लोग यही चर्चा करने लगे कि किसी दिन अगर बदमाशों ने सही में धावा बोल दिया तो पुलिस यही सोच कर नहीं आएगी कि सायरन खराब है, बज गया होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-21-at-10.07.39-AM-859x484.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें