Advertisment

Shajapur News: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, श्रीराम मंदिर भूमि पर अवैध निर्माण जमीदोज

Shajapur News: शाजापुर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की।

author-image
Bansal news
Shajapur News: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, श्रीराम मंदिर भूमि पर अवैध निर्माण जमीदोज

Shajapur News: शाजापुर में सरकार ने बुलडोजर एक्शन लिया है। यहां सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। यहां राम मंदिर की जमीन पर धर्मशाला और मकान बनाकर अतिक्रमण किया था, जिससे बुलडोजर से जमीदोज कर दिया।

Advertisment

37 मकानों को नोटिस जारी किया गया

तहसीलदार ने इसको लेकर नोटिस जारी किया था। जिला अदालत ने शासन को सभी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंचा। इस दौरान राम मंदिर की जमीन पर बनी धर्मशाला की बिल्डिंग को बुलडोजर से तोड़ा गया। मंदिर की जमीन पर बने 37 घरों को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:MP में पशुपालन विभाग बेचेगा गाय की बछिया, पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे कोर्स

राम मंदिर की जमीन पर चला बुलडोजर

शाजापुर में अवैध निर्माण पर सरकार का बुलडोजर कार्रवाई लगातार की जा रही है। शुक्रवार को गवली मोहल्ले में स्थित राम मंदिर की जमीन पर बुलडोजर चला। दुपाड़ा रोड स्थित चामुंडा धर्मशाला पर कार्रवाई की गई।

Advertisment

साथ ही 37 मकान मालिकों को तहसीलदार ने नोटिस भेजकर घर खाली करने को कहा है। एसडीएम मनीषा वास्कले ने कहा कि कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने सख्ती से काम किया है। वहीं, अवैध निर्माण को तोड़ गया है। यह कार्रवाई जिले में अवैध निर्माण को रोकने के लिए की गई है।

खेलो एमपी यूथ गेम्स की तैयारियों के लिए बैठक

खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 संस्करण में जिले में खंड एवं स्तरीय 19 खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इन खेल प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक हुई। जिला मुख्यालय पर बालिका एवं बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पंजीयन कराना होगा। प्रतिभागियों की उम्र 19 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: रेलवे का श्रद्धालुओं को तोहफा, जल्द ही ट्रेन से ओंकारेश्वर पहुंच सकेंगे, मिलेंगी ये सुविधाएं

Advertisment
MP news shajapur News Shri Ram Temple shajapur bulldozer action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें