Advertisment

BJYM के जिला अध्यक्ष का सफलतम 1 वर्ष पूर्ण, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

BJYM के जिला अध्यक्ष का सफलतम 1 वर्ष पूर्ण, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत shajapur BJYM District President Shyam Taylor completes one successful year vkj

author-image
deepak
BJYM के जिला अध्यक्ष का सफलतम 1 वर्ष पूर्ण, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

शाजापुरआदित्य शर्मा : शाजापुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल ने BJYM के जिला अध्यक्ष श्याम टेलर के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर स्थानीय जिला अस्पताल मे फल वितरण कर स्थानीय भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम टेलर ने कहा की युवा मोर्चा ही भविष्य की भाजपा है, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ही आगे चल कऱ देश और प्रदेश का नेतृत्व करेंगे।

Advertisment

इस अवसर पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष उमंग शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में न सिर्फ विभिन्न अभियान वृक्षारोपण, युवा जोड़ो को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर पूरे प्रदेश में जिले के युवा मोर्चा की एक अलग ही पहचान बनाई है जिसकी प्रदेश नेतृत्व ने भी सराहना की है। साथ ही गत नगर पालिका चुनावो में भी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने सभी स्थानों पर सघन संपर्क अभियान चलाकर पार्टी को विजयश्री दिलवाई है।

इस अवसर पर नगर महामंत्री अंकित आचार्य, दीपक राठौर, राहुल परमार, बंटी राजपूत, ऋषभ शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अशोक जाधव, अर्जुन गुर्जर, रोहित पांचाल, अभय सरिया, रोहित धाकड़, गौतम जैन, अंकित तंवर आशीष गुप्ता निलेश चंद्रवंशी अमित साखलिया हर्षित राठौर,राजदीप राठौर, चेतन कुशवाह, राजा मेवाड़ा, शिवम कुशवाह, सोनू भावसार, प्रथम गिरजे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur BJP President Shyam Taylor BJYM District President Shyam Taylor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें