Advertisment

Shajapur BJP : ''बूथ जीता, चुनाव जीता’' जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक

Shajapur BJP : ''बूथ जीता, चुनाव जीता’' जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक Shajapur BJP Won the booth won the election Meeting of prominent workers of the district vkj

author-image
deepak
Shajapur BJP : ''बूथ जीता, चुनाव जीता’' जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक

शाजापुर/आदित्य शर्मा : भाजपा ने अपनी विकास यात्रा देश के अमृतकाल के साथ 72 वर्षों मे पूरी की है। पार्टी द्वारा बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें ‘बूथ जीता, चुनाव जीता’ के नारे को सार्थक बनाना है। हमे प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाना है इसी भाव से हमें कार्य करना है।

Advertisment

publive-image
यह बात भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने कही। वे जिला कार्यालय पर जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्हौने कहा कि 6अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा। साथ ही 14अप्रैल को संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती भी बूथ स्तर पर मनाई जाएगी। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार के सभी वर्गों के हितग्राहियों से सम्पर्क कर पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है।

publive-image

भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि यह एक मात्र ऐसा दल है, जिसमें वरिष्ठों का सम्मान और उनका मार्गदर्शन मिलता है। सबका साथ-सबका विकास के भाव को लेकर आगे बढ रही है, जिसके कारण आज पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है। हमें अपने-अपने प्रभार वाले शक्ति केंद्र तथा बूथ पर सूक्ष्म मॉनिटरिंग कर बूथ स्तरीय समिति को सक्रिय करना है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-03-at-3.04.32-PM.mp4"][/video]

Advertisment

जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया, विधानसभा संयोजक प्रदीप चंद्रवंशी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अम्बाराम कराडा भी मंचासीन थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया तथा आभार जिला महामंत्री संतोष बराड़ा ने माना। बैठक में जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।

MP news madhya pradesh news MP Live news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें