शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
भोपाल। शाजापुर में म.प्र.आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिका संघ की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।इस दौरान संघ की पदाधिकारी महिलाओं ने बताया कि आंगनवाडी में प्रतिदिन पोषण ट्रेकर व संपर्क ए में इट्री करनी होती है इसी के साथ-साथ आंगनवाडी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले 0 से 5 वर्ष के बच्चो का वजन व हाइट लेकर पोषण ट्रेकर व संपर्क में आनलाईन दर्ज करना पडता है साथ ही प्रतिदिन ग्रहभेट करने के बाद उसकी भी एंट्री करनी होती है इसके अतिरिक्त स्वस्थ्य विभाग के सर्वे, नगर पालिका के सर्वे हेतु भी लगाया जाता है एक कार्यकता एक समय में एक ही जगह कार्य कर सकती है किसी एक भी विभाग का कार्य नही कर पाने की दशा में तुरन्त कार्यकर्ता की शिकायत कर दी जाती है।
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका का आयुष्मान कार्ड का सर्वे के साथ-साथ विभागीय कार्य भी कर रही है। ऐसी स्थिति में 10000 मासिक मानदेय पाने वाली कार्यकर्ता जिनका पूरा परिवार आश्रित है उनका अपने विभाग के कार्य के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्य करने के बाद भी 10 दिवस का मानदेय काटा जा रहा है।
इसके चलते कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक मानसिक तनाव उत्पन्न होता है जिससे कि कई कार्यकर्ता को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याये हो रही है। एक समय में इतने सब कार्य कर पाना एक कार्यकर्ता के लिए संभव नही है इसमें हर का प्रभावित हो रहा है जो हमारा मूल कार्य है उससे हम लोग समय से नही कर पा रहे है। इस दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रंजना राणा, जिला अध्यक्ष कामीनी सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।