Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लागू करने में शाजापुर ने हासिल किया पहला स्थान, सीएम शिवराज ने दी बधाई

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा की और अभियान के बेहतर..

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लागू करने में शाजापुर ने हासिल किया पहला स्थान, सीएम शिवराज ने दी बधाई

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा की और अभियान के बेहतर क्रियान्वयन होने पर शाजापुर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपाल सिंह राजपूत व प्रशासनिक टीम को बधाई दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... WHO: एक साल में 4 लाख मौतों का कारण हैं यह आदतें, आप भी तो नहीं करते ऐसा?

जिले में 17 मई तक कुल 310 शिविर आयोजित किये गये हैं जिनमें 126962 आवेदन प्राप्त हुए। जिले में 15 विभागों की चिन्हित 68 सेवाओं में 124014 आवेदन स्वीकृत किये जाकर हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है। इस प्रकार प्राप्त आवेदनों के निराकरण का प्रतिशत 97.70 है, जो कि प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।

[caption id="attachment_219600" align="alignnone" width="1153"]Shajapur शाजापुर ने हासिल किया पहला स्थान[/caption]

Advertisment

अभियान के दौरान 17 मई तक 5 सेवाओं के आवेदन सर्वाधिक प्राप्त हुए हैं, जिसमें सहकारिता विभाग के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए किसान साख पत्र का नवीनीकरण के कुल 114146 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग अंतर्गत चालू खसरा, खतौनी प्रतिलिपियों का प्रदाय करना से संबंधी कुल 3646 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग अंतर्गत नामांतरण के 2049, चालु नक्शा एवं प्रतिलिपियों के प्रदाय के 1400 आवेदन तथा सामान्य प्रशासन विभाग अंतर्गत पिछड़े वर्ग के जाति प्रमाण पत्र जारी करने से संबंधित 943 आवेदन प्राप्त हुए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि आम जनता के आवेदनों को कार्यालय में लंबित रखने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर देखा जाए कि जनता के आवेदन कागजों में दब तो नहीं गए हैं। निराकरण में देर करने वाले शासकीय सेवक दंडित किए जाएंगे। यह अभियान एक महायज्ञ है। जनता की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण कर लंबित कार्यों को शून्य की स्थिति में लाया जाए।

[caption id="attachment_219601" align="alignnone" width="1167"]Shajapur जनसेवा अभियान को लागू करने में शाजापुर ने हासिल किया पहला स्थान[/caption]

Advertisment

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने समत्व भवन सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ने जिले में जनता के आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानी और कलेक्टर किशोर कन्याल से चर्चा कर निर्देश दिए।

एसपी को दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने एसपी यशपाल राजपूत से कहा कि जिले में जनता की शिकायतों को प्राथमिकता से हल करें। थानों में आम जनता द्वारा दर्ज शिकायतों पर तत्परता से कदम उठाए जाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें... Metro Tickets: लाइन में लगने का झंझट खत्म, WhatsApp पर बुक करें मेट्रो टिकट, जानिए कैसे?

Advertisment

वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह रहे मौजूद

कलेक्टर कन्याल, एसपी यशपाल राजपूत, एडीएम बीएस सोलंकी, एएसपी टी.एस.बघेल, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र प्रतापसिंह किरार, ई-गवर्नेंस प्रबंधक बिरमसिंह सोंधिया तथा लोकसेवा प्रबंधक आशय श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

शिवराज सिंह चौहान mp shajapur news एसपी यशपाल राजपूत कलेक्टर कन्याल जनसेवा अभियान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें