/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Shajapur-Accident-News.webp)
Shajapur Accident News: शाजापुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे नेशनल हाईवे पर करेड़ी नाके के पास गोवंश बचाने के चक्कर में एक-एक कर तीन ट्रक टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824287349938749854
आपको बता दें कि गोवंश को बचाने की कोशिश में ट्रक चालक ने एक दम से ब्रेक लगाए। अचानक ब्रेक लगाए जाने के बाद पीछे चला आ रहा ट्रक टकरा गया। इसके बाद उसी से लगा आ रहा तीसरा ट्रक भी भिड़ गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति बन गई।
हादसे (Shajapur Accident News) की जानकारी मिलते ही यातायात और लालघाटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लालाघाटी थाना TI अर्जुन सिंह मुजाल्दे के मुताबिक, घायलों को जिला अस्पताल भेज गया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल 4 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 2 की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात फिर से शुरू कर दिया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: IMA On Strike: 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल, कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन; बढ़ी मरीजों की परेशानी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें