Advertisment

Shajapur Accident: शाजापुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत, 13 घायल

MP के Shajapur में एक ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं करीब 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Shajapur Accident: शाजापुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत, 13 घायल

शाजापुर। Shajapur Accident News: एमपी के शाजापुर में एक देररात एक भीषण हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं करीब 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisment

ताजा अपडेट के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

18 May Ka Panchang: ये है आज के शुभ काम के लिए सही समय, पढ़ें आज का पंचांग

घटना उज्जैन के मक्सी रोड Shajapur Accident News के पास की बताई जा रही है। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इसके अलावा एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार बस उरई से अहमदाबाद जा रही थी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज जारी है।

Advertisment

MP NEWS: श्योपुर जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

क्षमता से अधिक सवारी

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने Shajapur Accident News  तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार बस खालसा ट्रेवल khalsa Travels Bus की थी। जो उरई से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। साथ ही बस में क्षमता से अधिक सवारी बिठाई गई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार पहले ट्रक असंतुलित हुआ इसके बाद बस और ट्रक की भिडंत हुई है। जिसमें करीब 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें मक्सी, देवास और उज्जैन तीनों जगह अस्पतालों में ले जाया गया है।

बस ड्रायवर की लापरवाही

जानकारी के अनुसार बस में कुल 74 लोग सवार थे। जिसमें 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्राथमिक तौर पर बस के ड्रायवर की लापरवाही सामने आई है। तो तेज गति से बस चला रहा था। जिसके बाद ट्रक और बस की आमने—सामने की भीषण भिडंत हुई है। जिसके बाद बस का टायर फटा है। उसके बाद से भीषण हादसा हो गया।

Advertisment

MP News: ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ में इस दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू, किसे मिलेगा लाभ, जानें

क्या कहते हैं जांच अधिकारी

मक्सी थाना जांच अधिकारी अनिल मुकाती ने बताया कि शारदा ट्रेवल्स की बस यूपी 75 एटी 4799 ट्राले में घुसी हुई थी। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ घायल बाहर सड़क पर पड़े थे, जबकि ज्यादातर बस के भीतर थे। कुछ यात्री उन्हें बाहर निकाल रहे, तो कुछ अपना सामान समेट रहे थे। हादसे में तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की मौत जिला अस्पताल उज्जैन में हुई है।

कलेक्टर-एसपी पहुचे घटनास्थल:-

घटना स्थल पर कलेक्टर किशोर कन्याल व एसपी यशपाल राजपूत पहुंचे हैं। हादसे में दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, तहसीलदार मधु नायक, नायब तहसीलदार बृजेश मालवीय, यातायात प्रभारी सत्येन्द्र राजपूत, मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisment

मृतकों में ये हैं शामिल

1. मीराबाई पति गणेश प्रसाद प्रजापत (45) निवासी गोरा भूपका, थाना गोहन जिला जालोन, उत्तर प्रदेश (मौके पर मौत)

2. राम जानकी पति परमात्मा शरण (40) निवासी गोरा भूपका थाना गोहन जिला जालोन, उत्तर प्रदेश (मौके पर मौत)

3. राधा पिता रामकिलोनी (18) निवासी पुशरामा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश (अस्पताल में मौत)

Advertisment

4. सुमित्रा पति रामकिलोनी (50) निवासी पुशरामा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश (अस्पताल में मौत)

5. एक अज्ञात पुरुष (मौके पर मौत)

hindi news MP Breaking News MP news shajapur News Shajapur Bus Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें