शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, देश की आजादी के अमृत महोत्सव एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थापना 75 के वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अभाविप द्वारा सम्पूर्ण देश में जिला छात्र सम्मेलनो का आयोजन किये जा रहे है।
जिला संयोजक धर्मेन्द्र परमार व नगर संयोजक आदित्य राठौर ने एक निजी गार्डन में आयोजित पत्रकार वाता में बताया कि अभाविप द्वारा मालवा प्रान्त के 17 जिलो में छात्र सम्मेलन का आयोजन कर रही है। शाजापुर नगर में भी छात्रों का महाकुंभ – छात्र हुंकार आगामी 29 जनवरी को स्थानीय हायर सेकेंडरी विद्यालय परिसर में सम्पन्न होगा जो कि भिन्न-भिन्न सत्रों मे होगा। उन्हौने बताया कि छात्र सम्मेलन के पूर्व नगर में छात्रों की शोभायात्रा भी निकाली जायेगी। वहीं छात्र सम्मेलन में खुला मंच भी होगा, जिसमें छात्र नेता जिले के विभिन्न विषयों पर संबोधित करेंगे।
परमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप के पूर्व विभाग संगठन मंत्री, वर्तमान में म.प्र. सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, विशिष्ट अतिथि नंदकुमार बालकृष्ण भौसले ( पूर्व डी.जी.आई.जी.पी. CRPF) तथा विशेष उपस्थिति अभाविप की क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख सुश्री वंसुधरा सिंह तथा मुख्य वक्ता मालवा प्रान्त के प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी रहेगे। श्री परमार ने बताया कि बताया कि छात्र सम्मेलन के दौरान प्रस्ताव सत्र का आयोजन भी होगा। इस सत्र के दौरान जिले की प्रमुख शैक्षणिक समस्याओं एवं जिले के विशेष विषयों पर प्रस्ताव रखा जाएगा। इस दौरान जिला संगठन मंत्री सत्यम् वर्मा, विकास सहित अन्य पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।