Advertisment

Shaista Parveen Mafia: अब पुलिस ने फरार शाइस्ता परवीन को किया माफिया घोषित, जाने ये बड़ी खबर

पूर्व माफिया अतीक अहमद का किस्सा जहां पर खत्म हुआ था वहीं पर बड़ी अपडेट सामने इस केस से सामने आ रही है जहां पर सांसद अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिया घोषित कर दिया है।

author-image
Bansal News
Shaista Parveen Mafia: अब पुलिस ने फरार शाइस्ता परवीन को किया माफिया घोषित, जाने ये बड़ी खबर

Shaista Parveen Mafia:  उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में जहां पर पूर्व माफिया अतीक अहमद का किस्सा जहां पर खत्म हुआ था वहीं पर बड़ी अपडेट सामने इस केस से सामने आ रही है जहां पर सांसद अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिया घोषित कर दिया है। जहां पर अब तक शाइस्ता की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Advertisment

जानें क्या की पुलिस ने कार्रवाई

यहां पर पुलिस ने इस मामले में कहा कि, अपनी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी लिखा है. FIR में यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है जिसके साथ ही पुलिस ने उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया। यहां पर मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि,अपने बेटे असद के जिस दोस्त आतिन जफर के घर रुकी थी उसके घर में छापेमारी के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी।  जिसके साथ अब यहां पर माना जा रहा है कि, पुलिस अब जल्द ही शाइस्ता परवीन का नाम माफियाओं की सूची में डालेगा।

जाने कहां छिपा है गुड्डू मुस्लिम

यहां पर आपको बताते चले कि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शूटर गुड्डू मुस्लिम फऱार चल रहा है जहां पर कौशांबी के अवधन गांव में गुड्डू मुस्लिम ने इसी गांव के एक फार्म हाउस में गुड्डू मुस्लिम कई दिनों तक रुका हुआ था .यह फार्म हाउस अतीक अहमद के बेहद करीबी शमीम और नसीम का है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें