Advertisment

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब असित मोदी को देना पड़ेगा शैलेश लोढ़ा को करोड़ों का पैसा, जानें क्या है मामला

शो के पूर्व तारक मेहता के कलाकार शैलेश लोढ़ा ने केस अपने नाम का जीत लिया है।

author-image
Bansal News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब असित मोदी को देना पड़ेगा शैलेश लोढ़ा को करोड़ों का पैसा, जानें क्या है मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा जहां पर टीवी की दुनिया में आज भी दर्शकों को हंसा रहा है वहीं पर पिछले दिनों से कलाकारों ने शो के मेकर्स पर किसी ना किसी मामले से निशाना साधा है। ऐसे ही एक मामले में शो के पूर्व तारक मेहता के कलाकार शैलेश लोढ़ा ने केस अपने नाम का जीत लिया है। जानिए पूरी मामले की कहानी

Advertisment

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें, तारक मेहता के किरदार में शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स पर शो छोड़ने के बाद बकाया पैसा नहीं मिलने पर केस दर्ज कराया था। इस मामले में मेकर्स ने आरोप लगाया था कि, मेकर्स ने उनके पैसे वापस नहीं किए। इस मामले पर फैसला शैलेश लोढ़ा के हक में आया है।

इसमें दावा किया जा रहा है, 'समझौते की शर्तों के अनुसार शो के मेकर्स असित मोदी को शैलेश को डिमांड ड्राफ्ट जरिये ​ ​1,05,84,000 की राशि का भुगतान किया जा रहा है।' यानी अब मेकर्स शैलेश लोढ़ा को एक करोड़ से भी ज्यादा देने वाले हैं।

केस जीतने पर क्या बोले शैलेश 

इस मामले में केस जीतने पर तारक मेहता बने शैलेश लोढ़ा ने खुशी जाहिर की है जिसमें कहा, 'मेरी यह लड़ाई कभी पैसे की नहीं थी। यह न्याय और आत्मसम्मान से जुड़ी बात थी। मुझ ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई बड़ी जंग जीत ली है। मुझे इस बात की खुशी है कि आखिर में सच्चाई की जीत हुई है।' इसके आगे उन्होंने कहा, 'वह चाहते थे कि मैं अपना बकाया चुकाने के लिए कुछ कागजात पर साइन करूं।

Advertisment

उनकी कुछ शर्तें थीं कि आप मीडिया से बात नहीं कर सकते और अन्य चीजें। मैं हाथ घुमाने पर नहीं झुका। मैं अपना पैसा पाने के लिए किसी कागजात पर साइन क्यों करूंगा?' शैलेश लोढ़ा ने ये भी खुलासा किया कि मेकर्स ने एक और एक्टर की तीन साल की पेमेंट नहीं दी है। हालांकि, उन्होंने एक्टर का नाम बताने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें

Unbreakable Cricket Records: ये हैं कभी न टूटने वाले क्रिकेट रिकॉर्ड्स, ब्रैडमैन से सचिन और धोनी तक के महान रिकॉर्ड्स 

Rajasthan News: राजस्थान में ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल शुरू, इतने लाख से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण

Advertisment

Chandra Rashi in Kundli: राशिफल को लग्न राशि देखना चाहिए या चंद्र राशि से, जानें क्या कहता है ज्योतिष

Weekly Lucky Date 2023: इस सप्ताह आपके लिए कौन सा दिन होगा शुभ, पढ़ें मेष से मीन तक की लकी डेट

Chandrayaan-3 Mission LIVE Updates: अंतरिक्ष यान आज चंद्रमा की कक्षा में करेगा प्रवेश, आप भी कर सकतें हैं लाइव ट्रैक

Advertisment
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah TMKOC shailesh lodha Asit Modi Shailesh Lodha wins case against Asit Modi Shailesh Lodha wins dues payment case against asit modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें