/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-63.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा जहां पर टीवी की दुनिया में आज भी दर्शकों को हंसा रहा है वहीं पर पिछले दिनों से कलाकारों ने शो के मेकर्स पर किसी ना किसी मामले से निशाना साधा है। ऐसे ही एक मामले में शो के पूर्व तारक मेहता के कलाकार शैलेश लोढ़ा ने केस अपने नाम का जीत लिया है। जानिए पूरी मामले की कहानी
जाने क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें, तारक मेहता के किरदार में शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स पर शो छोड़ने के बाद बकाया पैसा नहीं मिलने पर केस दर्ज कराया था। इस मामले में मेकर्स ने आरोप लगाया था कि, मेकर्स ने उनके पैसे वापस नहीं किए। इस मामले पर फैसला शैलेश लोढ़ा के हक में आया है।
इसमें दावा किया जा रहा है, 'समझौते की शर्तों के अनुसार शो के मेकर्स असित मोदी को शैलेश को डिमांड ड्राफ्ट जरिये ​ ​1,05,84,000 की राशि का भुगतान किया जा रहा है।' यानी अब मेकर्स शैलेश लोढ़ा को एक करोड़ से भी ज्यादा देने वाले हैं।
केस जीतने पर क्या बोले शैलेश
इस मामले में केस जीतने पर तारक मेहता बने शैलेश लोढ़ा ने खुशी जाहिर की है जिसमें कहा, 'मेरी यह लड़ाई कभी पैसे की नहीं थी। यह न्याय और आत्मसम्मान से जुड़ी बात थी। मुझ ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई बड़ी जंग जीत ली है। मुझे इस बात की खुशी है कि आखिर में सच्चाई की जीत हुई है।' इसके आगे उन्होंने कहा, 'वह चाहते थे कि मैं अपना बकाया चुकाने के लिए कुछ कागजात पर साइन करूं।
उनकी कुछ शर्तें थीं कि आप मीडिया से बात नहीं कर सकते और अन्य चीजें। मैं हाथ घुमाने पर नहीं झुका। मैं अपना पैसा पाने के लिए किसी कागजात पर साइन क्यों करूंगा?' शैलेश लोढ़ा ने ये भी खुलासा किया कि मेकर्स ने एक और एक्टर की तीन साल की पेमेंट नहीं दी है। हालांकि, उन्होंने एक्टर का नाम बताने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें
Weekly Lucky Date 2023: इस सप्ताह आपके लिए कौन सा दिन होगा शुभ, पढ़ें मेष से मीन तक की लकी डेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें