Advertisment

Dunki Release Date: अब सालार से नहीं भिड़ेगी शाहरूख की फिल्म, रिलीज डेट के साथ पोस्टर रिलीज

डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहीं पर इसका पहला इंटरनेशनल पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

author-image
Bansal News
Dunki Release Date: अब सालार से नहीं भिड़ेगी शाहरूख की फिल्म, रिलीज डेट के साथ पोस्टर रिलीज

Dunki Release Date: एक्टर शाहरूख खान की फिल्म डंकी को लेकर फैंस के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर इस साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहीं पर इसका पहला इंटरनेशनल पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। पोस्टर से तय है कि, शाहरूख और प्रभास की फिल्म आपस में एक साथ नहीं भिड़ेगी।

Advertisment

जानिए कैसा है पोस्टर

यहां पर पोस्टर की बात की जाए तो, 'डंकी' को विदेश में रिलीज़ करने वाली डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ने जानकारी दी है जिसके पोस्टर में हम देख सकते है शाहरुख खान ने पीले रंग का कुर्ता और आर्मी प्रिंट वाला कार्गो पहना है. वो धूल-धक्कड़ वाले किसी इंटरनेशनल लोकेशन पर हमारी तरफ पीठ करके खड़े हैं।

Image

यहां पर पोस्टर में यह भी दिखता है कि, उनके सामने से 6 लोगों का एक जत्था गुज़र रहा है. शाहरुख के पास पास ढेर सारा लगेज है. एक बैकबैक उनकी पीठ पर लटका है. एक बस्ता और जैकेट उन्होंने अपने बाएं हाथ में पकड़ा हुआ है. दाहिने हाथ में उन्होंने वाटर बोटल जैसा कुछ लटका रखा है. पोस्टर पर लिखा है,

यानी अपना वादा पूरा करने के लिए एक सैनिक की यात्रा. इससे ये पता चलता है कि शाहरुख खान ‘डंकी’ में एक सैनिक/जवान का रोल कर रहे हैं. जिसे अपना वादा पूरा करने के लिए पूरी दुनिया घूमना पड़ता है।

Advertisment

सालार 22 दिसंबर को होगी रिलीज

यहां पर एक्टर प्रभास की फिल्म सालार जहां पर सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज होगी तो वहीं पर अब दोनों का फिल्मों का क्लैश एक दिन नहीं पड़ेगा। पहले एक साथ दोनों फिल्मों के रिलीज होने की खबर मिली थी। पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सिनेमाघरों में सलमान की 'टाइगर 3' के साथ 'डंकी' का टीज़र रिलीज़ किया जा सकता है. क्योंकि 'टाइगर 3' को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें

CG BJP 4th List: आज आ सकती है बीजेपी की चौथी सूची, इन नामों पर लग सकती है मुहर

Israel Hamas War: ‘मुस्लिम देशों की यात्रा न करें’ इजरायल ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को दी सलाह, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment

Vyommitra Robot: इंसानों से ज्यादा अंतरिक्ष की जानकारी देती है व्योममित्र, गगनयान की महिला ह्यूनॉइड

Rajasthan BJP SecondSecond List: बीजेपी ने जारी की राजस्थान में उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 83 नामों को मिली मंजूरी

,dunki movie,dunki poster,dunki official poster,dunki international poster,dunki latest poster

Advertisment
Dunki Movie Dunki release date dunki international poster dunki latest poster dunki official poster dunki poster
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें