Advertisment

King SRK : शाहरुख खान का नया अवतार, फिल्म ‘किंग’ का धमाकेदार टाइटल रिवील!

author-image
Bansal news

शाहरुख खान के 60वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है! डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी नई फिल्म ‘किंग’ का टाइटल और फर्स्ट लुक रिलीज किया। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स बना रहे हैं और 2026 में रिलीज होगी। ब्लॉकबस्टर पठान के बाद यह सिद्धार्थ और शाहरुख की दूसरी फिल्म है। इस बार शाहरुख एक दमदार किरदार में दिख रहे हैं, जो कहता है — “कितने खून किए याद नहीं… डर नहीं, दहशत हूं।” उनका नया लुक — सिल्वर बाल, ईयररिंग्स और स्टाइलिश अंदाज — फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और सुहाना खान भी नजर आएंगी। दीपिका सुहाना की मां का रोल निभा रही हैं, जबकि सुहाना एक्शन करती दिखेंगी। किंग की शूटिंग लंदन, पोलैंड और भारत समेत कई देशों में हुई। शूटिंग की शुरुआत मुंबई के महबूब स्टूडियो से हुई थी, जहां जेल के एक्शन सीन में 200 से ज्यादा स्टंट परफॉर्मर्स ने काम किया। यह फिल्म सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि शाहरुख खान की किंग पहचान का जश्न है… क्योंकि अब किंग खान लौट आए हैं और बोले हैं — “It’s show time!”

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें