Advertisment

Shahrukh Suhana Movie: शाहरूख निभाएंगे बेटी सुहाना के साथ डेब्यू फिल्म में भूमिका, जानिए क्या होगा रोल

बॉलीवुड किंग शाहरूख खान से जुड़ी अपडेट सामने आई है। जहां पर वे जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान की फिल्म में भूमिका निभाएगें।

author-image
Bansal News
Shahrukh Suhana Movie: शाहरूख निभाएंगे बेटी सुहाना के साथ डेब्यू फिल्म में भूमिका, जानिए क्या होगा रोल

Shahrukh Suhana Movie: बॉलीवुड की ताजातरीन फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बॉलीवुड किंग शाहरूख खान से जुड़ी अपडेट सामने आई है। जहां पर वे जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान की फिल्म में भूमिका निभाएगें।

Advertisment

जानिए कौन सी होगी फिल्म

यहां पर बॉलीवुड रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म का नाम क्या होगा ये अभी तय नहीं है, लेकिन इसे शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट को-प्रोड्यूस करेगी. बताया जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है और ये फिल्म साल के आखिर तक फ्लोर पर जा सकती है। आपको बताते चले कि, शाहरुख खान की बेटी सुहाना लीड रोल में होगीं और ये उनकी थिएटर डेब्यू फिल्म होगी, क्योंकि उससे पहले जो द आर्चीज रिलीज होगी वो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। माना जा रहा है कि, किंग खान का इसमें एक खास एक्सटेंडेड कैमियो रोल होगा।

जानिए शाहरूख का वर्कफ्रंट

आपको एक्टर शाहरूख खान के वर्कफ्रंट के बारे में बताते चले तो, पठान के बाद ये उनकी साल की दूसरी फिल्म होने वाली है, जो 7 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसके डायरेक्टर साउथ के मशहूर निर्देशक एटली कुमार हैं. जवान के अलावा इसी साल शाहरुख राजकुमार हिरानी की डंकी में भी दिखने वाले हैं.

पढ़ें ये खबर भी-  Good Health Tips: इन आदतों को अपनाने से बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर, रहेंगे हमेशा फिट

Advertisment

Blind Release Date: ओटीटी से फैशन क्वीन की नई पारी शुरू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Shah Rukh Khan suhana khan The Archis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें