Advertisment

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान उमराह करने पहुंचे मक्का, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान उमराह करने पहुंचे मक्का, देखें वीडियो

Shahrukh Khan: किंग खान से मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपनी फिल्म डंका की शूटिंग के लिए वह यूएई गए थे। वहीं शूटिंग खत्म कर किंग खान उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से खुलासा हुआ है।

Advertisment

शाहरूख खास की वायरल तस्वीर की अब पुष्टि हो गई है।अब तक ये कयास लगाया जा रहा था कि शाहरुख खान उमराह करने मक्का पहुंचे हैं पर अब ये कंफर्म हो गया है। सउदी अरब के एक पत्रकार ने ट्वीट करके कंफर्म किया है कि किंग खान ने मक्का पहुंच कर उमराह किया है। सुपरस्टार शाहरूख खान तस्वीर में सफेद कपड़े में दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि उमराह हज का छोटा रूप है। इबादत का एक तरीका है। वहीं बताते चलें कि इससे पहले शाहरुख खान ने मक्का जाने की ख्वाहिश जताई थी। वो पल भी आ गया है, जब शाहरुख वहां उमराह के लिये पहुंच गये हैं।

Advertisment

बता दें कि शाहरूख खान अपनी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के लिए UAE गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर शूटिंग पूरी होने की घोषणा भी की थी।

शाहरुख खान saudi arabia Shahrukh Khan shahrukh khan instagram dunki mecca shahrukh khan mecca shahrukh khan umrah umrah what is umrah उमराह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें