Advertisment

29 Golden Years of SRK: शाहरुख खान के इंडस्ट्री में पूरे हुए 29 साल, भावुक होकर 'बादशाह' ने कहा- 'इस प्यार के लिए शुक्रिया...'

29 Golden Years of SRK: शाहरुख खान के इंडस्ट्री में पूरे हुए 29 साल, भावुक होकर 'बादशाह' ने कहा- 'इस प्यार के लिए शुक्रिया...', Shahrukh Khan completed 29 Golden Years in industry tweeted a getting emotional

author-image
Shreya Bhatia
29 Golden Years of SRK: शाहरुख खान के इंडस्ट्री में पूरे हुए 29 साल, भावुक होकर 'बादशाह' ने कहा- 'इस प्यार के लिए शुक्रिया...'

मुंबई। (भाषा) हिंदी सिनेमा जगत में करीब तीन दशक का सफर पूरा करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने शुक्रवार को कहा कि वह इन वर्षों में प्रशंसकों से मिले प्यार से अभिभूत हैं। बॉलीवुड में किंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले 55 वर्षीय अभिनेता शाहरूख 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने से पहले धारावाहिक ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में नजर आए थे। अभिनेता ने ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘देवदास’ , ‘स्वदेश’, ‘कल हो ना हो’, ‘चक दे इंडिया’, ‘मैं हूं ना’, ‘माई नेम इज़ खान’ , ‘जीरो’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।

Advertisment

शाहरुख खान का ट्वीट

शाहरुख खान के ट्वीट की बात करें तो उन्होंने लिखा, 'काम कर रहा हूं। और अभी देखा आपका ये ढेर सारा प्यार जो आप 30 साल से मुझ पर लुटा रहे हैं। अभी एहसास हुआ कि आपको इंटरटेन करने की कोशिश करते हुए मैंने अपनी आधे से ज़्यादा ज़िंदगी निकाल दी है। कल थोड़ा वक्त निकालकर आप लोगों से बात करूंगा। इस प्यार के लिए शुक्रिया। इसकी बहुत ज़रूरत थी। इस खास मौके पर शाहरुख खान आद अपने फैंस से रूबरू भी होने वाले हैं। इसके लिए किंग खान के फैंस उनका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शाहरूख खान ने शुक्रवार को तड़के ट्विटर पर अपने प्रशंसकों का प्यार तथा समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ करीब 30 साल में आपसे मिले प्यार से अभिभूत हूं। अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी आपका मनोरंजन करने में लगी दी। कल कुछ समय निकालकर आपको अपनी ओर से कुछ प्यार दूंगा। शुक्रिया, प्यार की जरूरत थी।’’ शाहरूख ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जिसका नाम ‘पठान’ बताया जा रहा है।

Advertisment
social media viral news entertainment bollywood Akshay Kumar अक्षय कुमार 29 Golden Years of SRK 29 year of Shah Rukh Khan 30 golden years of srk 30years of shahrukh khan asksrk baadshah of bollywood king khan king of bollywood Shah Rukh Khan Shah Rukh Khan 30 years Shah Rukh Khan career shah rukh khan completed 30 years Shah Rukh Khan Fan Shah Rukh Khan films Shah Rukh Khan photos Shah Rukh Khan revealed can not work with akshay kumar Shah Rukh Khan tweet शाहरुख खान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें