/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kagan-ranauat.jpg)
मुंबई।' फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के अभिनय की तारीफ करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि शाहरुख को सिर्फ गले लगाने या फिर गालों पर डिंपल पड़ने के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया को बचाने का संदेश देने के लिए भी सिनेमा का किंग कहा जाता है।
'जवान' बृहस्पतिवार को देश भर के सिनेमाघरों में हुई रिलीज
'पठान' के बाद शाहरुख खान की साल 2023 की दूसरी फिल्म और एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' बृहस्पतिवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कंगना ने बृहस्पतिवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट पोस्ट किया और शाहरुख की मेहनत और लगन की सराहना की।
कंगना ने कही ये बात
उन्होंने लिखा कि शाहरुख सिनेमा के किंग हैं, जिनकी सिनेमा को जरूरत है और वो भी उनके गले लगाने या फिर गालों पर डिंपल के लिए नहीं बल्कि दुनिया को बचाने का संदेश देने के लिए। कंगना ने लिखा, ‘‘आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन किंग खान।''
भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई 'जवान' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के भावनात्मक सफर को बयां करती है, जो समाज की कुरितियों को ठीक करना चाहता है।फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें:
G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Bageshwer By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना आज, BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
G-20 Summit 2023: 2,700 करोड़ की लागत से बना भारत मंडपम में होगा जी-20 सम्मेलन, देखिए इसकी तस्वीरे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें