Advertisment

Shahid-Mira Kapoor Anniversary: शाहिद-मीरा की शादी को पूरे हुए 8 साल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही बात

author-image
Bansal News
Shahid-Mira Kapoor Anniversary: शाहिद-मीरा की शादी को पूरे हुए 8 साल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही बात

Shahid-Mira Kapoor Anniversary: बॉलीवुड के सितारों की फिल्मों के साथ कई खबर सामने आती ही रहती है वहीं पर बॉलीवुड के कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को 8 साल पूरे हो गए हैं। जहां पर कपल ने 7 जुलाई को अपनी सालगिरह मनाई। इस मौके पर दोनों के लिए इन सालों के सफर को लेकर रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है।

Advertisment

पहली मुलाकात में शर्मिंदा हो गए थे शाहिद

आपको  बताते चलें, शाहिद ने मीरा के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘तारों से भरे आसमान के बीच, मैंने तुम्हें अपना दिल दे दिया। आगे बढ़ो और मेरे दिल के टुकड़े करके देखो... तुम खुद को केवल मेरे दिल में पाओगी (प्लीज मुझे मत मारो क्योंकि मैंने तुम्हारे पसंदीदा गाने का अपना वर्जन बनाया है) जीवन भर के लिए मेरी पत्नी को शादी की सालगिरह मुबारक।’

publive-image

साथ ही एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, ‘जब मेरी और उसकी मुलाकात हुई तो मीरा के बारे में सबसे पहली बात जो मैंने नोटिस की, वह 20 साल की थी, मैं 34 साल का था और मैं थोड़ा शर्मिंदा था। मुझे लगा कि वो मुझसे काफी यंग है। मैं अक्सर किसी से भी मिलकर, उनसे कनेक्ट होकर खुश हो जाता था। जब मैं मीरा से मिला, तो वह इस बात से बिल्कुल एक्साइटेड या इम्प्रेस नहीं थी कि मैं एक एक्टर हूं।’

मेरी खोज मीरा से खत्म हुई- शाहिद

आपको बताते चलें, आगे शाहिद ने कहा कि, जब आप किसी से मिलते हैं, तो आपको उनका व्यवहार देखकर समझ आ जाता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो आपके सामने दिखाते हैं कि उन्हें कोई परवाह नहीं है, लेकिन असल में वह ऐसी चीजों से इफेक्ट होते हैं। मैं किसी ऐसे इंसान की तलाश में था, जो मुझे नॉर्मल महसूस कराए। उसे मेरे अभिनेता होने से फर्क न पड़े। मीरा को देखकर ऐसा लगा कि मेरी खोज पूरी हो गई थी।’

Advertisment

 ये भी पढ़ें-

Aaj ka Rashifal: ये 4 राशियां आज हर काम में पाएंगी सफलता, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

Maharashtra Politics: अभी टूटी नहीं है पार्टी, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने दिया बड़ा बयान

Shubh Mangal Dosh: केवल कष्टकारी ही नहीं, अच्छा भी होता मंगल दोष, ऐसे देखें कुंडली में

Advertisment

PM Modi Visit: पीएम मोदी का तेलंगाना और राजस्थान दौरा, इतने करोड़ के प्रोजेक्ट्स का देंगे तोहफा

social media Entertainment News Shahid-Mira Kapoor Anniversary:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें