Advertisment

Shahid Kareena Kapoor Love Story: आखिर कैसे रियल लाइफ में अधूरी रह गई गीत-आदित्य की प्रेम कहानी ! जानिए

एक लव स्टोरी शाहिद कपूर और करीना कपूर की रही जो पूरी होने के बाद भी अधूरी रह गई। आखिर ये जोड़ा कैसे प्यार के मुकाम को पार नहीं कर पाया आइए जानते है।

author-image
Bansal News
Shahid Kareena Kapoor Love Story: आखिर कैसे रियल लाइफ में अधूरी रह गई गीत-आदित्य की प्रेम कहानी ! जानिए

Shahid Kareena Kapoor Love Story: आपने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स के प्यार और पर्सनल लाइफ के किस्से तो सुने होगे जिसमें कई जोड़ियां बनी तो कई रिश्ते किसी ना किसी कारण से टूट गए । ऐसी ही एक लव स्टोरी शाहिद कपूर और करीना कपूर की रही जो पूरी होने के बाद भी अधूरी रह गई। आखिर ये जोड़ा कैसे प्यार के मुकाम को पार नहीं कर पाया आइए जानते है।

Advertisment

शाहिद के प्यार में पागल थी करीना 

आपको बताते चलें कि, जब वी मेट , चुपके-चुपके फिर मिलेंगे जैसी तमाम फिल्मों में साथ काम करने वाले शाहिद कपूर और करीना कपूर का नाम प्यार की जोड़ियों में गिना जाता है। यहां पर दोनों पहली बार 2004 में आई फिल्म फिदा के सेट पर मिले थे। फिदा शाहिद की पहली फिल्म है। उस समय करीना बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक थीं। यहां पर शाहिद, करीना को इतने अच्छे लगे कि, करीना ने शाहिद कपूर को पहले प्रपोज किया। जिसके लिए उन्हे मनाने के लिए करीना को कई बार फोन और मैसेज करने में दो महीने लग गए जिसके बाद शाहिद इस प्यार के लिए तैयार हुए थे। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी की भी चर्चा हुई थी। लेकिन जब दोनों जब वी मेट की शूटिंग कर रहे थे, तभी करीना कपूर ने टशन फिल्म साइन की।

प्यार में आया मोड़ हो गए अलग

आपको बताते चलें कि, जब वी मेट फिल्म तक दोनों साथ रहे,पहले दोनों के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन शूटिंग खत्म होते-होते दोनों के बीच अलगाव हो चुका था। लोगों का कहना है कि सेट पर उनके बीच बातचीत कम होने लगी थी। लास्ट सीन शूट करने जब दोनों सेट पर आए तो अलग-अलग गाड़ियों से आए। हालांकि तब भी लोग सिर्फ अंदाजा ही लगा रहे थे। कहा जा रहा था कि अमृता राव से शाहिद की नजदीकियां इस अलगाव का कारण थीं। वहीं करीना की भी सैफ से नजदीकियां बढ़ रही थीं। आखिरकार 2007 तक इस प्रेम कहानी का अंत हो गया। हाल ही में शाहिद कपूर मीरा कपूर और दो बच्चों के साथ शादी शुदा जीवन बीता रहे है तो वहीं पर करीना कपूर भी नवाब सैफ अली खान और दो बच्चों के साथ सेट है।

love story shahid kapoor शाहिद कपूर करीना कपूर shahid kapoor and kareena kapoor shahid kareena breakup reason shahid kareena breakup year shahid kareena love story shahid kareena relationship शाहिद करीना ब्रेकअप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें