Advertisment

Shahid Kapoor: शाहिद बोले- हर किरदार के साथ न्याय करना मेरी महत्वाकांक्षा

Shahid Kapoor: शाहिद बोले- हर किरदार के साथ न्याय करना मेरी महत्वाकांक्षा Shahid Kapoor said - my ambition is to do justice to every character

author-image
Bansal News
Shahid Kapoor ने शुरू की Ali Abbas Zafar की 'क्राइम-एक्शन' फिल्म की शूटिंग

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उनका अदाकार बनने का सपना सच हुआ और उन्हें उम्मीद है कि वह पूरी क्षमता से अपनी प्रतिभा में और निखार लाएंगे। ट्विटर पर सोमवार को प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान शाहिद से पूछा गया कि उनकी महत्वाकांक्षा क्या थी।

Advertisment

इसके जवाब में 40 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने करियर में कई तरह के अवसर मिले। उन्होंने ट्वीट किया, “भगवान का शुक्र है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं एक अभिनेता हूं। यह एक सपना था। मेरी महत्वाकांक्षा है कि हर अवसर और मुझे दिए गए हर किरदार के साथ न्याय कर सकूं। दिल से काम करना है।”

अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम की संतान शाहिद ने 2003 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “इश्क विश्क” के साथ अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे वह इस उद्योग के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक बन गए। उनकी अगली फिल्म “जर्सी” है जो 31 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Bansal News bansal bollywood बॉलीवुड Bollywood Actor shahid kapoor actor shahid kapoor Amrita Rao Amrita Rao slapped Shahid Kapoor ask me anything mira rajput Nilima Azmi shahid shahid kapoor movies shahid kapoor social media फिल्म इंडस्ट्री शहिद कपूर और मीरा कपूर शाहिद कपूर शाहिद कपूर सोशल मीडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें