sahid kapoor on starkids struggle :शाहिद कपूर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है, अपनी एक्टिंग के के दम पर उन्होने फैंस के दिलो में एक अलग पहचान बनाई है कई सुपरहिट फिल्मे भी उनके नाम दर्ज है जिसमे कबीर सिंह और पदमावत जैसी सुपरहिट फिल्मे शामिल है कबीर सिंह में उनके रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था।
शाहिद कपूर दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर के बेटे है, लेकिन इसके बाबजूद उन्हें काफी स्ट्रगल
करना पड़ा। यहाँ तक कि उनके पास कपड़ें खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे।एक इंटरव्यू में उन्होंने स्टार किड्स के स्ट्रगल पर तंज कसा।
यह भी पढ़े..फराह खान को एक दिन में लेने पड़ते थे 5 इंजेक्शन
मुझे कोई प्रिवेलेज नहीं मिला
राज शामानी को दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए शाहिद ने बताया कि दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर के बेटे होने के बाबजूद उन्हें कोई प्रिवेलेज नहीं मिला फिल्म पाने के लिए 250 ऑडिशन दिए थे।
स्टार किड्स BMW से करते है स्ट्रगल
स्टार किड्स पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा मैं आर्टिस्ट बैकग्राउंड फॅमिली से आता हूँ इसके बावजूद मुझे कोई
स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिला,मैं किराय के घर में रहता था आजकल के स्टारकिड्स BMW में स्ट्रगल करते है और टॉप डायरेक्टर के साथ अपनी जर्नी शुरू करते है।
देशभक्ति वाली फिल्मे करना क्यों पसंद करते है अक्षय कुमार
Akshay Kumar Movie:बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपने एक्शन और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं ,इसके साथ देशभक्ति से जुडी कई फिल्मे कर चुके है । जिसमे रुस्तम केसरी और एयरलिफ्ट जैसी फ़िल्में शामिल है देखा जाये तो अक्षय कुमार देशभक्ति से जुड़ी जितनी फिल्मे करते है।शायद ही कोईअन्य एक्टर उतनी फिल्में करता हो हालांकि इससे जुड़ी कुछ बायोपिक बॉक्सऑफिस में उतना अच्छा परफॉमेन्स नहीं कर पाई है। पूरी खबर पढ़े…