Advertisment

Shahid Kapoor-Kriti Sanon Poster : बाइक पर बैठे रोमांटिक पोज देते नजर कृति-शाहिद, फैंस बोले- आ गया 'कबीर सिंह' पार्ट 2

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है जहां पर फिल्म का पोस्टर देखने पर बिल्कुल कबीर सिंह की याद दिला रहे है।

author-image
Bansal News
Shahid Kapoor-Kriti Sanon Poster : बाइक पर बैठे रोमांटिक पोज देते नजर कृति-शाहिद, फैंस बोले- आ गया 'कबीर सिंह' पार्ट 2

नई दिल्ली। Shahid Kapoor-Kriti Sanon Poster हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है जहां पर फिल्म का पोस्टर देखने पर बिल्कुल कबीर सिंह की याद दिला रहे है वहीं यूजर्स इसे कबीर सिंह का पार्ट टू बता रहे है।

Advertisment

फिल्म का पहला लुक ऐसा 

यहां पर आपको बताते चलें कि, शेयर किए गए पोस्टर में शाहिद और कृति बाइक पर बैठे रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। इनकी सिजलिंग केमेस्ट्री ने फैंस को भी अपना दीवाना बना दिया है। जिसे देखते ही फैंस का इंतजार इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए खत्म हुआ है। बताया जा रहा है कि, इस पोस्टर के साथ ही 'इम्पॉसिबल लव स्टोरी' का टैगलाइन दिया गया है।

Image

यूजर्स ने किए कमेंट

यहां पर पोस्टर सामने आने के बाद यूजर्स ने कमेंट किए है जहां पर कुछ ने पोस्टर देख कहा कि यह 'कबीर सिंह' पार्ट 2 जैसा लग रहा है। वहीं, कुछ ने खुले दिल से इस क्रिएटिविटी की तारीफ की है। वही पर एक यूजर ने लिखा, 'यह तो आग लगा देने वाला है। मैंने कहीं पढ़ां था कि कृति इसमें रोबोट हैं और शाहिद रोबोट एक्सपर्ट। #MaddockFilms की हमेशा की तरह यह भी अलग फिल्म होने वाली है।'

इंडस्ट्री में शाहिद के 20 साल पूरे

आपको बताते चलें कि, शाहिद इस साल फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लेंगे, वहीं, कृति फिल्मी दुनिया में नौ साल का सफर पूरा करने वाली हैं। दोनों ही कलाकारों ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय कर लिया है।

Advertisment
KRITI SANON shahid kapoor मूवीज़ First Look Poster Shahid Kapoor- Kriti Sanon Film Poster Untitled Film Shooting Completed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें