/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ASP-Akash-Rao-Giripunje.webp)
ASP Akash Rao Giripunje
ASP Akash Rao Giripunje: छत्तीसगढ़ की धरती ने एक और बहादुर सपूत को खो दिया। सुकमा के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में बहादुर एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे (ASP Akash Rao Giripunje) वीरगति को प्राप्त हो गए। आकाश राव रायपुर के रहने वाले थे और 2013 में पीएससी के माध्यम से डीएसपी के पद पर उनकी भर्ती हुई थी। शहीद का पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटकर उनके रायपुर स्थित घर पहुंचा, तो हर आंख नम हो गई। उनके अंतिम दर्शन को रायपुर की सड़कों पर सन्नाटा छा गया और जनसैलाब उमड़ पड़ा।
[caption id="attachment_835491" align="alignnone" width="1075"]
Martyred ASP Akash Rao Giripunje[/caption]
बेटी के बर्थ डे पर आने का किया था वादा
कोंटा के एडिशनल एसपी आकाश राव सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए और शहीद हो गए। वह एक सप्ताह पहले ही बेटे का जन्मदिन मनाने परिवार के पास आए थे। 2 दिनों बाद बेटी के जन्मदिन पर वह फिर से परिवार के पास जाने वाले थे। लेकिन, परिवार से किया यह वादा हमेशा के लिए अधूरा रह गया।
[caption id="attachment_835485" align="alignnone" width="677"]
बेटी के बर्थ डे पर आने का किया था वादा[/caption]
IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव शहीद
रविवार की देर रात नक्सलियों ने क्रेशर खदान में खड़ी पोकलेन में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। जानकारी मिलने के बाद आकाश राव, एसडीओपी भानूप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला और कुछ जवान पैदल चलकर घटना स्थल पहुंचे थे। यहां नक्सलियों ने पहले से ही प्रेशर आईईडी बम लगा रखा था, जिसमें आकाश राव का पैर आ गया और वह शहीद हो गए।
[caption id="attachment_835488" align="alignnone" width="1093"]
कोंटा SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।[/caption]
इस घटना में कोंटा के उप पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी) भानुप्रताप चंद्राकर तथा निरीक्षक (थाना प्रभारी कोंटा) सोनल ग्वाला घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा गया। आकाश राव की शहादत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
पत्नी ने तिरंगे में लिपटे पति को गले लगाकर दी अंतिम विदाई
[caption id="attachment_835486" align="alignnone" width="1099"]
परिवार के साथ ASP गिरिपुंजे [/caption]
शहीद आकाश की पत्नी स्नेहा गिरिपुंजे पार्थिव शरीर से लिपटकर लगातार रोती रहीं। बेटा सिद्धांत और बेटी पीहू अपने पिता के अंतिम दर्शन करते हुए सिहर उठे। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर हर कोई भावुक हो गया। पारिवारिक सदस्यों के साथ पुलिस अधिकारी, पड़ोसी, दोस्त और आम नागरिक भी अंतिम सलामी देने पहुंचे।
तीन साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
[caption id="attachment_835493" align="alignnone" width="1088"]
एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने IPS रत्ना सिंह की शादी में गया था गाना।[/caption]
सोशल मीडिया पर शहीद आकाश राव का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने IPS मित्र रत्ना सिंह की शादी में मंच पर गाना गा रहे हैं। उनके चेहरे की मुस्कान, जिंदादिली और आवाज ने उस वीडियो को फिर से जिंदा कर दिया है। वीडियो में साथी पुलिस अफसर भी उनके साथ झूमते नजर आ रहे हैं।
पुलिस सेवा का उज्ज्वल चेहरा थे आकाश राव
[caption id="attachment_835487" align="alignnone" width="980"]
कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।[/caption]
आकाश राव गिरिपुंजे 2013 बैच के पुलिस अधिकारी थे। रायपुर में जन्मे आकाश ने होलीक्रॉस स्कूल से शिक्षा ली और फिर CGPSC पास कर DSP बने। रायपुर, कांकेर, महासमुंद, दुर्ग, मोहला, मानपुर और सुकमा में अपनी सेवा दी। वे 2024 से कोंटा में ASP के रूप में तैनात थे। 2019-20 में उन्हें पुलिस मेडल भी दिया गया था।
सुकमा जैसे संवेदनशील नक्सली क्षेत्र में तैनात आकाश राव ने आतंक से लड़ते हुए अपनी जान दी। यह शहादत केवल एक पुलिस अधिकारी की नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की वीरता का प्रतीक है। उनका साहस और कर्तव्यपरायणता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
शहीद गिरपुंजे के घर पहुंचकर CM साय ने दी सांत्वना
[caption id="attachment_835482" align="alignnone" width="1049"]
घायल अफसरों से मिले सीएम साय[/caption]
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में घायल एसडीओपी और टीआई का हाल-चाल जानने के लिए रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए और कहा कि दोनों खतरे से बाहर हैं। इसके बाद सीएम साय शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
ये भी पढ़ें: CG Principal Promotion: छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति विवाद पर हाईकोर्ट सख्त, 11 जून को होगी अंतिम सुनवाई, जानें मामला
कल होगा अंतिम संस्कार, हजारों लोग देंगे विदाई
रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित उनके निवास पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। कल (10 जून को) रायपुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा। रायपुर मेयर मीनल चौबे (Raipur Mayor Meenal Choubey) समेत कई पुलिस अधिकारी, राजनेता और समाजसेवी श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: Durg Police Transfer: दुर्ग जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 119 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें