Advertisment

Shahid Afridi Expose PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का झूठ पकड़ा गया, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया शर्मनाक

Shahid Afridi Expose PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का झूठ पकड़ा गया, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया शर्मनाक Shahid Afridi Expose PCB: Pakistan Cricket Board's lie was caught, former Pakistani veteran told shameful

author-image
Bansal news
Shahid Afridi Expose PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का झूठ पकड़ा गया, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया शर्मनाक

Shahid Afridi Expose PCB: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ( शाहिद अफरीदी) Shahid Afridi ने एक ऐसा बयान दिया जिससे तहलका मच गया है। दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोट के इलाज को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी फजीहत हो रही है।

Advertisment

क्या कहा शाहिद अफरीदी ने?

दरअसल,पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी एक टीवी शो में भाग लिए थे। इसी दौरान वो शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की चोट पर बात करते हुए कहते है कि शाहीन शाह अफरीदी अपनी टिकट पर इंग्लैंड गए। इंग्लैंड में अपने ही खर्चे पर रुके, यहां से मैंने डॉक्टर को अरेंज किया और वहां खुद उन्होंने डॉक्टर से कांटेक्ट किया। उनके इलाज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कुछ नहीं किया।'

https://twitter.com/dheetafridian__/status/1570395160747606017?s=20&t=LeUeCZWcizMR44vMRSSwFQ

उनके इस बयान ने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लोग जमकर लताड़ लगा रहे है।

Advertisment

जानिए क्या है मामला?

दरअसल मामला यह है कि एशिया कप के दौरान जब डॉक्टर ने शाहीन के न खेलने की पुष्टी की थी तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपने खर्च पर इंग्लैंड भेजकर इलाज कराने की बात कही थी। बोर्ड ने तो यहां तक कहा था कि डॉक्टर लगातार उनकी देख-रेख में रहेंगे और विश्वकप से पहले उन्हें चोट से उबरने में मदद करेंगे। लेकिन शाहिद के इस बयान के बाद ये साफ हो चुका है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड झूठ बोल रहा था। बता दें कि गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान शाहीन अफरीदी फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें एशिया कप से भी बाहर होना पड़ा था।।

latest cricket news shahid afridi pakistan cricket board Pakistan cricket team ICC T20 World Cup ind vs pak t20 world cup t20 world cup 2022 Afridi Expose PCB india vs Pakistan in T20 world cup Pakistan fast bowler Pakistani bowler Shaheen Afridi Shaheen shah afridi Shahid Afridi on Shaheen Afridi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें