/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/shahdol-toll-plaza-protest-truck-owners-mau-byouhari-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- शहडोल के ब्यौहारी में टोल प्लाजा को लेकर मचा बवाल।
- टोल प्लाजा पर वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन।
- 35 किलोमीटर के अंदर दो-दो टोल होने का विरोध।
Shahdol MPRDC Mau Toll Plaza Ruckus: शहडोल में ब्यौहारी क्षेत्र में MPRDC के टोल प्लाजा को लेकर विरोध अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। 35 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाजा होने से नाराज वाहन चालकों और मालिकों ने मऊ टोल प्लाजा के सामने टेंट लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 20 किमी के दायरे में रहने वाले वाहन मालिकों को टोल टैक्स से छूट दी जाए। वाहन मालिक अनशन पर बैठकर विरोध जता रहे हैं। आरोप है कि अधूरे सड़क निर्माण के बावजूद दो-दो टोल प्लाजा से वसूली की जा रही है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1974802073720852695
डबल टोल के विरोध में उग्र प्रदर्शन
दरअसल, शहडोल-रीवा स्टेट हाईवे पर ब्यौहारी के मऊ टोल प्लाजा पर टोल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। 35 किलो मीटर के अंदर 2 टोल होने को लेकर वाहन मालिकों ने टोल प्लाजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि 35 किलोमीटर के अंदर दो टोल प्लाजा (मऊ और चिपड़ानाथ) बने हुए हैं, जिससे उन्हें एक ही मार्ग पर डबल टोल टैक्स देना पड़ता है।
20 किमी दायरे वाले वाहनों से टोल वसूली गलत
प्रदर्शन कर रहे वाहन मालिकों का कहना है कि इस दूरी में दो टोल से उन्हें 1000 रुपए तक का टोल टैक्स देना पड़ता है, जो आर्थिक रूप से भारी पड़ रहा है। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहनों को टोल फ्री किया जाए, जैसा कि नियमों में दिया गया है।
खबर अपडेट हो रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें