Advertisment

Shahdol Sex Racket : मकान में चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस की रेड, 3 महिला व 5 पुरुष गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Shahdol Sex Racket : मकान में चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस की रेड, 3 महिला व 5 पुरुष गिरफ्तार

शहडोल। पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ अभियान चलाकर Shahdol Sex Racket जिले में दूसरी बार बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले के बुढ़ार क्षेत्र में लंबे समय से संचालित देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अनैतिक कार्य मे संलिप्त 3 महिला व 5 पुरुष को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके का फायदा उठाकर एक महिला फ़रार हो गई।

Advertisment

भंडाफोड़ करते हुए कार्रवाई की थी
पकड़े गए लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है। वहीं एक माह पहले भी इसी तरह से देह व्यपार का महिला पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए कार्रवाई की थी।

तलाश जारी है
बताया जा रहा है कि जिले के बुढार थानां क्षेत्र के लखेरान टोला मे सड़क के किनारे एक मकान पर लंबे समय से देह व्यपार के कारोबार संचालित था। जानकारी मिलने के बाद एसपी अवधेश गोस्वामी ने महिला पुलिस की एक टीम गठित कर दबिश दी, जहां अनैतिक कार्य में लिप्त 3 महिला व 5 पुरुष को पकड़ा। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए एक महिला मौके से फरार हो गई , जिसकी तलाश जारी है।

4 मोबाइल जप्त किया
पकड़े गए लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री समेत 2 मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल जप्त किया है। पकड़े गए पकड़े गए लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है । इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध ( डीएसपी) सोनाली गुप्ता एवम महिला थाना प्रभारी ज्योति शिकरवार व उनकी टीम ने कार्रवाई की है।

Advertisment
arrested Sex racket Budhar area Shahdol Shahdol news 3 women and 5 men 3 women and 5 men arrested POLICE RAID Shahdol Sex Racket Shahdol sex racket news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें