/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/schooltime.webp)
Shahdol School Time Change: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही कपकपा देने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने ठंड से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं, एमपी के शहडोल जिले में सर्दी को देखते हुए कलेक्टर केदार सिंह ने स्कूलों के खुलने का समय बदल दिया है।
नए आदेश के तहत 2 दिसंबर से कक्षा 1 से 8 तक कक्षाएं सुबह 9 बजे से संचालित की जाएगी, जिनमें सरकारी, प्राइवेट और सीबीएसई बोर्ड स्कूल शामिल है। 31 जनवरी तक आदेश का पालन किया जाएगा।
बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया फैसला
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों के टाइम में बदलाव का फैसला लिया है। उन्होंने प्राइवेट स्कूल के संचालकों को सख्त हिदायत दी है।
अगर स्कूल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निजी स्कूलों को प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर स्कूलों का संचालन करना होगा।
यह भी पढ़ें:अब नहीं होगा गोवा ट्रिप कैंसिल, आज से शुरू हुई भोपाल के लिए सीधे फ्लाइट, देखें शेड्यूल
सुबह के समय बढ़ रही ठंड
जिले में सुबह के समय तापमान में गिरावट हो रही है। स्कूल 8 बजे होने के कारण बच्चों को घरों से जल्दी निकलना पड़ता है। इस दौरान शीतलहर चलती है। छात्रों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया
कलेक्टर केदार सिंह शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात तीन घंटे जिला अस्पताल में रहें। उन्होंने मरीजों और परिजनों से बातचीत की। मरीजों के लिए चादर और कंबल व्यवस्थाओं को देखा। केदार ने मरीजों को हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी मानवता को महत्व दें। मरीजों और उनके घरवालों के साथ अच्छा व्यवहार करें। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा, मरीजों को परेशानी ना हो, इसका खास ध्यान रखा जाएं।
यह भी पढ़ें: जनपद पंचायत बकस्वाहा में भ्रष्टाचार, जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिकारी-कर्मचारी छाप रहे पैसा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें