/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-2-2.jpg)
शहडोल। जिले में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा Shahdol Road Accident देखने को मिला। जहां शहर के पंचवटी तिराहे पर मिनी ट्रक क्रमांक सीजी10एटी 6148 ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे लालमणि बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देखकर आस.पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस द्वारा उन्हें बुढ़ार अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना का एक सीसीटीवी सामने आया है जो हैरान करने वाला है। हादसे का शिकार बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी हुआ जो बुढ़ार अस्पताल जा रहा था।
तेज रफ्तार से हो रहे हादसे
जिले में तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने कहा कि पुलिस वाहन चेकिंग तो करती है लेकिन वाहनों की गति नियंत्रित करने किसी प्रकार का अभियान नहीं चलाती है। इससे हादसे कम होने की बजाया बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस जब तक वाहनों की गति नियंत्रित करने अभियान नहीं चलायेगी तब तक हादसों को कम नहीं किया जा सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें