हाइलाइट्स
-
बुढ़ार पुलिस के पास झूमाझटकी
-
4 आरोपी गिरफ्तार, 16 फरार
-
सरकारी काम में बाधा डालने का मामला
रिपोर्ट – अजय नामदेव
Shahdol police accused case: शहडोल जिले की बुढ़ार पुलिस से झूमाझटकी करके सरकारी काम में बाधा डालने वाले ईरानी मोहल्ले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही अभी 16 आरोपी फरार हैं। शहडोल पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोपियों की तलाश
ईरानी मोहल्ले के रहने वाले संदिग्ध आरोपी यूसुफ और तौहीद की तलाश मध्यप्रदेश के अलावा यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की पुलिस भी कर रही है। जो ज्वेलरी चोरी के मामले में संदिग्ध हैं।
ईरानी मोहल्ला मुक्त कराने की मांग
सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए ईरानियों के खिलाफ अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों के साथ संगठन के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप शासकीय भूमि में ईरानी मोहल्ला को मुक्त कराने की मांग की है।
ये आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने फिरोज अली जाफरी, खानू अली, मनोहर अली और सादिर अली शामिल हैं। ये कार्रवाई तब हुई जब बुढ़ार पुलिस एक मामले में संदिग्ध यूसुफ और तौहीद की तलाश में ईरानी मोहल्ला गई थी।
वहां फिरोज और अन्य महिलाओं ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की और शासकीय कार्य में बाधा डाली। इस घटना में पुलिसकर्मियों को मामूली खरोंच आई थी। बुढ़ार पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था। संदिग्ध आरोपी यूसुफ और तौहीद की तलाश मध्यप्रदेश के अलावा यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की पुलिस भी कर रही है, जो ज्वेलरी चोरी के मामले में संदिग्ध हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के कुलगुरू राजेश वर्मा की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
ज्वेलरी शॉप से लाखों की ज्वेलरी चोरी
ईरानी मोहल्ले में कई ऐसे बदमाश जो मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश में ज्वेलरी शॉप से लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हैं। इन आरोपियों की तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही है। जिस जगह पर ईरानी मोहल्ला बसा हुआ है वो सरकारी जमीन है। वहां रहने वाले कुछ लोगों की आपराधिक गतिविधियों के चलते अब नगर के लोगों के साथ-साथ संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। उनके विरोध में मोर्चा खोलते हुए शासकीय भूमि में बसे ईरानी मोहल्ले को बेदखल कराने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
MP हाईकोर्ट का आदेश: SC-ST अतिथि विद्वानों को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में मिलेगी 5 साल की आयु सीमा छूट
MP Assistant Professor Bharti: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की युगलपीठ ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 साल की अतिरिक्त आयु सीमा छूट दिए जाने का राहतकारी अंतरिम आदेश पारित किया है। हालांकि चयन सूची और परिणाम विचाराधीन याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रखे जाने की व्यवस्था भी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…