Advertisment

Shahdol PM Modi: कुछ इस तरह यादगार बनेगा पीएम मोदी का शहडोल दौरा

शहडोल। Shahdol PM Modi: पीएम मोदी के शहडोल दौरे के रद्द होने के बाद से ही शहडोलवासियों में मायूसी देखने को मिल रही थी...

author-image
Bansal News
PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन

शहडोल। Shahdol PM Modi: पीएम मोदी के शहडोल दौरे के रद्द होने के बाद से ही शहडोलवासियों में मायूसी देखने को मिल रही थी, लेकिन 1 जुलाई को पीएम मोदी का दौरा तय होते ही सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। जिसके बाद से ही प्रशासन एक बार फिर अपनी तैयारियों में जुट गया और तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

Advertisment

रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को शहडोल आएंगे, जहां रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत भी करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के दौरान करीब 1 लाख लोगों के आने की संभावना है।

विशेष इंतेजाम किए जा रहे

ऐसे में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतेजाम किए जा रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी लालपुर में सभा को संबोधित करने के बाद पकरिया गांव में आदिवासियों के बीच कुछ पल बिताएंगे। यहां पकरिया गांव में पीएम मोदी के लिए कई खास तरह के इंतेजाम किए गए हैं।

आम के बगीचे में बीच बैठेंगे मोदी

पीएम को आम के बगीचे में बीचों-बीच शहडोल में ही तैयार किए गए शीशम के तखत पर बैठाया जाएगा। साथ ही देशी ठाठ-बाठ के साथ कांसे और मिट्टी के बर्तन में व्यंजनों के स्वाद चखाया जाएगा। ये व्यंजन आम व्यंजन नहीं होंगे। इनमें आदिवासी अंचल में इस्तेमाल किए जाने वाले कोदो-कुटकी, भात जैसे मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे जाएंगे।

Advertisment

100 से अधिक खाट मंगाईं

इसके साथ ही जन जातीय समुदाय के लोगों के लिए भी 100 से अधिक खाट भी मंगाई गई हैं, जिनमें बैठकर आदिवासी पीएम मोदी के साथ चर्चा करेंगे। पीएम मोदी यहां जो भी सामान इस्तेमाल में लाएंगे, उसे शहलोड में ही बनाया गया है। पीएम मोदी का ये दौरा शहडोल ही नहीं, पीएम मोदी के लिए भी यादगार होने वाला है।

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी खबर! अब मेट्रो में ले जा सकेंगे शराब की इतनी बोतलें

यहां शहर की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक कर रहे “मगरमच्छ”!, अजगर ने बकरे को जिंदा निगला

Advertisment

CM Yogi Prayagraj Visit: अतिक का जिस जमीन पर था कब्जा, योगी ने वहां गरीबों को बना दिया फ्लैट का मालिक

पार्टनर के साथ यहां जाकर मानसून को बनाएं स्पेशल, ट्रिप में शामिल करें यह 5 डेस्टिनेशन

National Sickle Cell Anemia: पीएम मोदी का एमपी दौरा, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का करेंगे शुभारंभ

Advertisment
Shahdol pm modi's shahdol pm modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें