Advertisment

Shahdol Rishwat: शहडोल में पंचायत सचिव 1 हजार रुपये घूस लेते पकड़ाया, दुकान के बिजली कनेक्शन की NOC के बदले मांगे पैसे

Shahdol Rishwat: शहडोल में पंचायत सचिव 1 हजार रुपये घूस लेते पकड़ाया, दुकान के बिजली कनेक्शन की NOC के बदले मांगे पैसे shahdol panchayat secretary rishwat arrest lokayukt Police 23 july 2025 mp hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Shahdol Rishwat

Shahdol Rishwat

हाइलाइट्स

  • शहडोल की ग्राम पंचायत सचिव का सचिव रंगे हाथ पकड़ाया
  • बिजली कनेक्शन की NOC देने के लिए मांगी थी रिश्वत
  • 500 रुपए पहले ले चुका था,अब 1000 रुपए लेते गिरफ्तार
Advertisment

Shahdol Rishwat: मध्यप्रदेश के शहडोल में ग्राम पंचायत सचिव को 1000 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने मंगलवार, 22 जुलाई को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां बता दें,पोहपारु जनपद के ग्राम पंचायत सचिव को 1000 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

रिश्वत के 500 रुपए पहले ही ले चुका था सचिव

जानकारी के मुताबिक, ग्राम टेटकी के रहने वाले धीरेन्द्र कुमार सिंह (26) ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत सचिव मंगल यादव दुकान में बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी करने के एवज में 1500 रुपए की मांग की है। यह भी बताया गया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के दौरान सचिव ने पहले ही 500 रुपए एडवांस में ले लिए हैं और शेष 1000 रुपए 22 जुलाई को लेने की बात कही गई।

पंचायत कार्यालय के सामने सचिव ट्रैप

शिकायत पर कार्रवाई करने लोकायुक्त पुलिस रीवा टीम ने योजना बनाई और फिर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्रैप की पूरी कार्रवाई ग्राम पंचायत गोहपारु कार्याल के सामने हुई। जहां लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी सचिव मंगल यादव को शिकायतकर्ता से 1000 रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया था।

Advertisment

12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में 12 सदस्यीय टीम बनाई गई। इसके बाद शिकायत की पुष्टि होने के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम ने पूरी सावधानी से केस को अंजाम दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Shahdol news MP Rishwat Case shahdol panchayat secretary lokayukt Police riwa panchayat secretary rishwat Shahdol Rishwat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें