अजय नामदेव,शहडोल। मोबाइल दुकान के चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामला शहडोल जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल गांधी चौराहे के पास मोबाइल दुकान का है। यहां एक महीने पहले लाखो रूपए की चोरी हुई थी। एक महीने बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने खुलासा करते हुए अन्तर्राजीय दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के गैंगेस्टर चोर को पकड़ चोरी को माल बरामद किया है। इसके बाद लोग पुलिस की काफी तारीफ कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौराहे स्थित आकाश मोबाइल शॉप में 12 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 148 महंगे मोबाइल की चोरी कर ली थी। मोबाइल फोन की कीमत लगभग 15 लाख से अधिक की थी। शहर के मध्य यह बड़ी चोरी शहडोल पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं थी। इसी कारण अवधेश गोस्वामी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर चोरी के मामले का खुलासा करने में जुट गई। पुलिस टीम द्वारा शहडोल जिले के ब्यौहारी से लेकर मुरैना होते हुए दिल्ली मार्ग तक लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसके कारण 1 हजार किलो मीटर दूर से आए चोरों तक पुलिस पहुंच कर उन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गए चोर गाड़ी का नंबर पेल्ट बदलकर एमपी पासिंग गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट लगा चोरी कर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पकड़े गए अन्तर्राजीय चोरों की पहचान गाजियाबाद (यूपी) के आमिल राणा, बुलंद शहर के अरमान ,मसूरी के इकबाल, दिनेश कुमार, जाबिर खान, आमिर,मोनीष अली के रूप में हुई है। पकड़े गए चोरों कें पास से चोरी में उपयोग हुई एक एक्ससेन्ट कार, लोहे के कटर, चोरी के बेचे हुए मोबाइल की 2 लाख 56 हजार रुपए नगदी, 18 मोबाइल, 100 मोबाइल चार्जर, 4 स्मार्ट वॉच, सहित अन्य सामग्री कुल 18 लाख रुपए का मशरूका जप्त कर कार्यवाही की है। शहडोल पुलिस के इस चैलेंजिग चोरी के खुलासे के बाद हर तरफ तारीफ हो रही है।