Advertisment

Shahdol News: घरों के सामने लगा कचरे का अंबार, डेंगू फैलने की आशंका, नाराज महिलाओं ने झाड़ू दिखाकर जताया विरोध

Shahdol News: घरों के सामने लगा कचरे का अंबार, डेंगू फैलने की आशंका, नाराज महिलाओं ने झाड़ू दिखाकर जताया विरोध shahdol-news-garbage-piled-up-in-front-of-houses-fear-of-spreading-dengue-angry-women-protested-by-showing-broom

author-image
Bansal News
Shahdol News: घरों के सामने लगा कचरे का अंबार, डेंगू फैलने की आशंका, नाराज महिलाओं ने झाड़ू दिखाकर जताया विरोध

अजय नामदेव, शहडोल। साफ सफाई के मामले में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली नगरपालिका धनपुरी में सफाई नहीं होने व सफाइ के दैरान कचरा नहीं उठाने से घरों की नाली में कीड़े व व्यप्त गंदगी से डेंगू जैसी घातक बीमारी पनपने की आशंका बनी हुई है। इसी को लेकर वार्डवासी महिलाओं ने झाड़ू दिखाकर नगरपालिका का विरोध जताते हुए जल्द ही घरों के सामने से कचरा हटाने की मांग की है। 50 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र नगरपालिका धनपुरी अंतर्गत कई ऐसे वार्ड हैं, जहां कुछ समय से सफाई नहीं हुई है। मुख्य रूप से वर्ड नं 18 दीदी मोहल्ले में लाख कोशिश के बाद सफाई हुई भी है तो पालिका के कर्मचारियों ने लोगो के घरों के सामने कचरा इकट्ठा कर दिया है। जिससे दुगर्न्ध के साथ नाली के कीड़े लोगों के घरों में घुस रहे हैं। वयाप्त गंदगी के चलते लोगों को डेंगू जैसी बीमारी की चिंता सता रही है। इन्हीं सबके विरोध में वॉर्ड की महिलाओं ने झाड़ू दिखाकर नगरपालिका अधिकारियों का विरोध जताया, साथ ही जल्द नाली साफ करने की मांग की है। आपको बता दें कि अभी हाल में ही नगरपालिका धनपुरी को साफ सफाई व सूखा कचरा गीला कचरा को लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश की राजधानी में नगरपालिका अधिकारी को समान्नित किया गया। लेकिन अभी चंद दिन ही बीते थे कि इनके साफ सफाई की पोल खुल गई। पालिका के कई सब वार्ड हैं। जहां सफाई नहीं हुई है। जिन जगहों पर सफाई हुई भी थी तो कचरा नहीं उठ रहा था। जिससे लोग परेशान होकर विरोध करने पर उतारू है। वहीं इस पूरे मामले में नपा अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं।

Advertisment

publive-imagepublive-image

Breaking News Shahdol Shahdol news shahdol breaking news safai news shahdol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें