Advertisment

Shahdol News : बाइक पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, युवक की सरेराह पिटाई,सिर पर दे मारा बोतल

author-image
Bansal News
Shahdol News : बाइक पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, युवक की सरेराह पिटाई,सिर पर दे मारा बोतल

अजय नामदेव
शहडोल। वक्त के साथ सियासत भी बदल रही है। देश की करवट लेती राजनीति में राजकुमारों का दौर शुरू होने से पहले अपने रसूख का कैसे गलत उपयोग कर रहे है। इसकी एक बानगी शहडोल जिला मुख्यालय में देखने को मिला। नगरपालिका अध्यक्ष के पुत्र व अन्य रसूखदार के बेटे गुंडागर्दी करते हुए सरेराह एक युवक को बेरहमी से इतना मारा की उसके सर में गंभीर चोटें आई है। इतना ही नही युवक के सिर पर बियर की बॉटल दे मारा , जो अब अस्पताल में जिंगदी मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

Advertisment

सोहागपुर थानां क्षेत्र का मामला
जिला मुख्यालय में रसूखदार नेता पुत्रो द्वारा एक लाचार युवक को बाईक पार्क करने के विवाद को लेकर सरेराह बेरहमी से मारपीट का मामला सोहागपुर थानां क्षेत्र में सामने आया है। मारपीट का शिकार हुआ युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने सरेराह मारपीट करने वाले युवको को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं 3 लोग अभी फरार है ,जिनकी सोहागपुर पुलिस तलाश कर रही है।

यह है मामला
सोहागपुर थानां क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित चूल्हा ढाबा में खाना खाने गए युवक शिवम त्रिपाठी का अभिनव उर्फ युवराज कटारे , पवन सोनी , राजा यादव , रजत निगम , पिंटू सिंह के साथ बाईक पार्क करने को लेकर मामूली विवाद हो गया, जिसके कुछ देर बाद युवक शिवम वहां से बाईक लेकर जाने लगा तभी उक्त सभी युवक शिवम का पीछा करते हुए पहले कार से उसकी बाइक में ठोकर मारी फिर बघेल ढाबा के पीछे उसे सभी बेरहमी से मारपीट किया। पीड़ित युवक के सर पर गंभीर चोटे आई, जिसे गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

beaten up. young man Shahdol news bike parking bottle dispute sahdol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें