Advertisment

Shahdol Nakli Note : बैंक में नकली नोट जमा करते पकड़ाया युवक, 500 के 53 नोट मिले

शहडोल पुलिस ने बैंक में नकली नोट Shahdol Nakli Note जमा करते एक युवक को पकड़ा है। जिसके पास से 5 सौ ने 53 नकली नोट जप्त हुए है

author-image
Bansal News
Nakli Note: फर्जी नोट के धंधे का भंडाफोड़, 1.2 लाख रुपये की नगदी के साथ पांच गिरफ्तार

शहडोल। शहडोल पुलिस ने बैंक में नकली नोट Shahdol Nakli Note जमा करते एक युवक को पकड़ा है। जिसके पास से 5 सौ ने 53 नकली नोट जप्त हुए है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह नकली नोट कहा से आया य्या फिर कोई गिरोह सक्रिय है जो नकली नोट का कारोबार कर रहा है।

Advertisment

53 नोट नकली पाए गए
जिले के कोतवाली अंतर्गत स्थित केनरा बैंक में यहां का ही खाता धारक नवनीत खण्डेलवाल के अपने खाते में 85 हजार रूपये जमा किया, जिसमें से 500 रूपये के 53 नोट नकली पाए गए।

मामले की जानकारी मैनेजर को दी
पैसा जमा करते समय बैंक को नोट नकली होने पर बैंक कंर्मी को संदेह हुआ, जिस पर बैंक कंर्मी ने मामले की जानकारी बैंक के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार डिगर को दी।

नकली नोट का कारोबार कर रहा
इस दौरान बैंक कर्मियों ने नवनीत खण्डेलवाल को बात में फंसाए रखा और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह नकली नोट कहां से आया ,या फिर कोई गिरोह सक्रिय है जो नकली नोट का कारोबार कर रहा है।

Advertisment

हिरासत में लेकर पूछताछ किया
शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार डिगर ने थाने में मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केनरा बैंक खाता धारक नवनीत खण्डेलवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि उक्त नोट उसे उमरिया जिले के मानपुर थानां क्षेत्र के ग्राम कठार के रहने वाले शिवम गुप्ता ने बोलेरो वाहन की बिकी राशि दिया था, जिसे वह बैंक में जमा करने गया था। जो कि नकली निकले।

कई बड़े खुलासे हो सकते
शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में संदेही नवनीत खण्डेलवाल से पूछताछ कर रही ,जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते है।

News police bank youth gang fake notes fake note Shahdol 5 hundred and 53 fake notes 53 notes of 500 found active arrested youth confiscated fake notes in bank Shahdol Nakli Note shahdol police young man depositing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें