
(रिपोर्ट- अजय नामदेव)
Hypnotic Robbery in Shahdol: शहडोल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां जैन मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही एक वृद्ध महिला को दो युवकों ने हिप्नोटाइज करके उसके सारे आभूषण और नकदी लूट ली। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास हुई बताई जा रही है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला को हिप्नोटाइज करके लूटा गया
जिले के वार्ड नंबर 25, नया बस स्टैंड के पास रहने वाली गीता जैन नामक वृद्ध महिला जैन मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। पूजा-पाठ के बाद वह सुबह करीब 10 बजे घर लौट रही थीं। जैसे ही वह एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचीं।
दो अज्ञात युवक उनके पास आए और उनसे बातचीत करने लगे। इसके बाद, महिला ने युवकों के इशारों पर अपने सोने के आभूषण और पर्स में रखी नकदी उन्हें दे दी। युवकों ने महिला को हिप्नोटाइज करके उसकी सोने की चेन और अन्य आभूषण ले लिए। घटना के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/shahdolcaselloot.webp)
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक महिला से बात करते हुए उसे इशारों से निर्देश दे रहे हैं।
महिला ने बिना किसी विरोध के अपने सारे आभूषण और नकदी युवकों को सौंप दी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी एक तिराहे के पास नजर आए हैं, जहां से वे बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/womanrobbert.webp)
पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया
पीड़िता ने घटना के बाद कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला हिप्नोटाइज हो गई थी और उसे घटना की कोई स्पष्ट याद नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में इस तरह की पांच से अधिक घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई घटना
यह घटना एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है, जिससे यह सवाल उठता है कि आरोपी इतनी आसानी से कैसे फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
इस घटना ने शहडोल के निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें