Advertisment

MP के सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ठग: पहले पाउडर से चमकाकर दिखाए बर्तन, फिर लाखों के जेवर लेकर फरार, ऐसे दिया महिला को झांसा

Shahdol Fraud: MP के सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ठग: पहले पाउडर से चमकाकर दिखाए बर्तन, फिर लाखों के जेवर लेकर फरार, ऐसे दिया महिला को झांसा

author-image
Rohit Sahu
MP के सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ठग: पहले पाउडर से चमकाकर दिखाए बर्तन, फिर लाखों के जेवर लेकर फरार, ऐसे दिया महिला को झांसा

रिपोर्ट - अजय नामदेव

Shahdol Fraud: शहडोल के धनपुरी नगर में गहने साफ करने और चमकाने के नाम पर ठगों ने एक महिला से लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया। गहने लेकर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। आरोपियों की करतूत पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना धनपुरी थाना क्षेत्र के सिद्दीकी कालोनी की बताई जा रही है।

Advertisment
बर्तन चमकाकर जीता भरोसा

सिद्दीकी कॉलोनी में रहने वाली महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी सूटबूट में बाइक पर सवार 2 युवक आए और महिला से बर्तन साफ करने की गुजारिश करने लगे। महिला ने उनकी बातों में आकर पहले स्टील के बर्तन साफ कराए। युवकों ने एक पावडर से बर्तन को चमकाकर महिला का विश्वास जीता। फिर महिला से जेवरात साफ कराने की बात कही तो महिला चांदी की पायल लेकर आई और उसे भी बड़ी सफाई से साफ कर दिया।

चूना लगा गए आरोपी

आरोपियों ने सोने के जेवरात लाने को कहा तो महिला ने 2 तोले की एक चेन लाकर साफ करने को दी तो ठगों ने एक पैकेट में पहले चमत्कारी पावडर डाला और फिर सोने की चैन डालकर महिला से कुछ देर बाद चैन निकालकर हल्दी से साफ करने को कहा और चले गए। जब कुछ देर बाद महिला ने हल्दी का पैकेट खोला और देखा तो पैकेट में पाउडर के अलावा कुछ नहीं था। तब महिला को इस बात का पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है।

धनपुरी थाने में शिकायत

महिला ने मामले की जानकारी परिजन को दी, जिस पर महिला के पति सरदार अहमद ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की। पीड़ित की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने अज्ञात ठग युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisment
पुलिस की अपील

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि महिला की सोने की चेन साफ करने के नाम पर ठगी की एक शिकायत आई थी, जिस पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की है कि यदि कोई अनजान व्यक्ति जेवरात साफ करने की बात कहता है तो जेवरात साफ ना कराएं। सभी नागरिकों को सूचित किया है कि यदि इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत थाने में इसकी सूचना दें।

यह भी पढ़ें: अशोकनगर में खनन माफिया की दबंगई: खनिज विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़, रेत से भरा ट्रैक्टर छीनकर भाग निकले

Shahdol Fraud gold chain crime rht Shahdol News Shahdol Crime Shahdol Fraud Fraud in Shahdol Accused ran away with gold chain in Shahdol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें