Advertisment

शहडोल में वन अमले पर जानलेवा हमला: वन विभाग की आरक्षित भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे थे वनकर्मी, तीन पर मामला दर्ज

Shahdol Forest Worker Attack: शहडोल में वन अमले पर जानलेवा हमला: वन विभाग की आरक्षित भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे थे वनकर्मी, तीन पर मामला दर्ज

author-image
Rohit Sahu
शहडोल में वन अमले पर जानलेवा हमला: वन विभाग की आरक्षित भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे थे वनकर्मी, तीन पर मामला दर्ज

रिपोर्ट-  अजय नामदेव
Shahdol Forest Worker Attack:
शहडोल जिले के सरमेश्वर वन परिक्षेत्र के केशवाही रेंज के कोपरी बीट के छिनमार गांव में वन विभाग की आरक्षित जमीन पर कब्जा रोकने गए वनकर्मियों पर गाली-गलौच और जानलेवा हमला हुआ। डिप्टी रेंजर ब्रजभान सिंह की शिकायत पर दर्शिला पुलिस ने तीन लोगों—समय लाल चौधरी, राम हित चौधरी, और संजय चौधरी—के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फावड़ा, सब्बल से किया हमला

कब्जाधारियों ने वनकर्मियों को रोकने के लिए गौती, फावड़ा, और सब्बल जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया। हमलावर इतने आक्रामक थे कि उनकी हरकतें जानलेवा साबित हो सकती थीं। खुद को घिरता देख वनकर्मी अपनी जान बचाकर मौके से लौटने को मजबूर हो गए। हमले के बाद डिप्टी रेंजर ब्रजभान सिंह और उनकी टीम ने घटना की सूचना तुरंत वन रेंज अधिकारी और पुलिस को दी। इसके बाद दर्शिला पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

तीन लोगों पर मामला दर्ज, जांच जारी

जैतपुर थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड़ ने बताया कि डिप्टी रेंजर की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और वन विभाग ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि वन भूमि पर कब्जा रोकने और समझाइश देने पहुंचे वनकर्मियों पर हमला हुआ। किसी तरह जान बचाकर टीम वापस लौटी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: MP News: Congress का अंबेडकर सम्मान मार्च, दिग्विजय-पटवारी,कटारे प्रदर्शन में हुए शामिल

वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल

इस घटना ने वन विभाग की आरक्षित भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण और वनकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभाग अब इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: MPPSC: प्रदेश में UPSC की तर्ज पर बनेगा भर्ती कैलेंडर, CS Anurag Jain ने दिए सख्त निर्देश

Advertisment
forest Department MP news madhya pradesh news Shahdol news forest workers in Shahdol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें